स्याली रुकमणी गीत को दर्शकों ने किया पसंद,ऋतुराज एवं अन्नु की जमी जोड़ी।

0
122
स्याली रुकमणी गीत को दर्शकों ने किया पसंद,ऋतुराज एवं अन्नु की जमी जोड़ी।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन (sagar krishna production) के बैनर तले जारी हुए गीत स्याली रुकमणी हजारों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. ऋतुराज सोलंकी (Rituraj solanki) एवं अन्नु वर्मा (Annu verma) की जोड़ी ने वीडियो में रंग जमा दिया है, दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: ओम तरोनी और मिनी उनियाल दिखेंगे नए अवतार में ,देखिए टीज़र।

उत्तराखंड संगीत जगत में जीजा स्याली पर कई गीत आधारित हैं. ऐसा ही एक और गीत स्याली रुकमणी भी जीजा स्याली की मीठी नोंक-झोंक को दर्शाया गया है. इस गीत को घनश्याम राणा (Ghansyam Rana) ने स्वर दिए हैं, साथ ही इसके लिरिक्स भी उन्होंने ही लिखे हैं. दिवान सिंह पंवार ने इसे संगीत दिया है. गीत संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है.

यह भी पढ़ें: सीमा चौहान के इस मार्मिक गीत से छलका प्रवासियों का दर्द,आप भी सुनें।

इस गीत के वीडियो में ऋतुराज सोलंकी एवं अन्नु वर्मा की जोड़ी लीड में नजर आई. दोनों कलाकारों ने अपने डांस औऱ अभिनय को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम सचिन शर्मा ने किया है. वीडियो का निर्देशन एवं कोरियोग्रीफी ऋतुराज द्वारा की गई है. प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा एवं यसपाल नेगी हर बार दर्शकों के लिए नए गीतों का धमाका लेकर आते हैं. जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं, और अब स्याली रुकमणी गीत को भी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अंकित और नताशा की जोड़ी फिर धमाल मचाने को तैयार,रिलीज़ हुआ पोस्टर।

आप भी देखिए स्याली रुकमणी गीत।

उत्तराखंड फिल्म्स एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।