होली का त्यौहार हो और गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का गीत इस अवसर पर ना आए तो होली के रंग थोड़े फीके लगने लगते हैं,लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नरेंद्र सिंह नेगी(Narendra Singh Negi) होली गीत लेकर आए हैं,होरि का खिलाडी बीते दिन रिलीज़ हुआ और अब तक इस गीत को 56 हजार से अधिक दर्शक देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: गोरी गंगा वीडियो में नीरज मानसी की जोड़ी मचा रही धमाल,देखिए वीडियो।
होली का त्यौहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है,होली के रंगों के जैसे ही प्रकृति भी रंग-बिरंगे रंगों में रंगने लगती है,वनों में खिलने वाले बुरांश के फूल,चारों तरफ विभिन्न रंगों के फूल प्रकृति को सुन्दर आवरण देने लगते हैं।फाल्गुन माह में आने वाली होली जीवन में भी हर्ष,उल्लास और स्नेह को लेकर आती है।
यह भी पढ़ें: आलसी बुड्या वीडियो रिलीज,नितिन और तनीषा की जोड़ी ने किया एंटरटेन।
नरेंद्र सिंह नेगीऑफिसियल चैनल से रिलीज़ हुआ वीडियो गीत ‘होरि का खिलाडी’ कई मायनों में ख़ास है,नेगी दा की आवाज और विनोद चौहान के संगीत ने होली के पहले ही संगीत की होली यूट्यूब पर बिखेर दी है।गीत को नरेंद्र सिंह नेगी ने ही लिखा और कम्पोज किया है,गीत में उनके साथ अंजलि खरे ने आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर लगाई आग,नए लुक को देख फैंस के छूटे पसीने।
वीडियो में आकाश नेगी और शालिनी सुन्द्रियाल मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन गोविन्द नेगी ने किया है,निर्देशन सोहन चौहान ने किया है।नेगी दा की रचना ने एक बार फिर सभी संगीत प्रेमियों को मन्त्रमुघ्ध कर दिया,इससे पहले भी नेगी दा ने होली पर कई गीत गाए हैं जिसमें होरी ऐगे,ऐंसु होरी मा जैसे गीत शामिल हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें: राणी मखलोगा वीडियो रिलीज,ओम एवं मिनी की जोड़ी को दर्शकों ने किया पसंद।
‘होरि का खिलाडी’ गीत देवर भाभी पर केंद्रित है,जहाँ देवर भाभी को रंग लगाने के लिए उत्सुक है तो वहीं भाभी अपनी नई साडी को लेकर चिंतित है,जहाँ एक ओर नई पीढ़ी के गायक देवर भाभी के पवित्र रिश्ते पर ना जाने कैसे-कैसे गीत बना रहे हैं,वहीँ नेगी दा इस पवित्र रिश्ते की गरिमा को अपने गीतों से दर्शा रहे हैं।गीत में अंजलि ने अपनी गायिकी का परिचय सभी से करवाया है,गीत में अलग अलग सुरों का मिश्रण देखने को मिला।नेगी दा के साथ अंजलि ने गीत को बखूबी निभाया।
होली की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ लीजिए आप भी आनंद लीजिए इस वीडियो का।
उत्तराखंड फिल्म्स एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।