आलसी बुड्या वीडियो रिलीज,नितिन और तनीषा की जोड़ी ने किया एंटरटेन।

0
510
आलसी बुड्या वीडियो रिलीज,नितिन और तनीषा की जोड़ी ने किया एंटरटेन।

यमुनोत्री फिल्म्स (Yamunotri Films) के बैनर तले नया आलसी बुड्या (Alsi Budiya) म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. वीडियो में नितिन भट्ट (Nitin Bhatt) एवं तनीषा रावत (Tanisha Rawat) ने अहम भूमिका निभाई है. रिलीज होने के बाद से दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: प्रेम कहानी पर आधारित बिंदुली गीत ने जीता दर्शकों का दिल,देखें वीडियो।

आलसी बुड्या गीत को अंजली रमोला नेगी (Anjali Ramola Negi) ने स्वर दिए हैं. संगीत हरिओम शरण ने दिया है. अंजली रमोला ने स्वर देने के साथ ही लिरिक्स भी लिखे हैं. गीत,संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है. बता दें अंजली ने इससे पहले कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है. उनकी गायिकी को खूब पसंद किया जाता है.

यह भी पढे़ं: बिमला हे भग्यानी वीडियो में कलाकारों ने जमाया रंग,दर्शकों ने की सराहना।

वीडियो में नितिन भट्ट एवं तनीषा रावत की जोड़ी अहम भूमिका में नजर आई. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर पेश किया है, नितिन और तनीषा दंपत्ति के किरदार में नजर आए, जिसमें तनीषा अपने बेरोजगार पति से परेशान है औऱ घर में बच्चों के लिए खाने-पीने के लिए कुछ न होने पर परेशान है. पति-पत्नी की नोंक-झोंक को दर्शाया गया है. वीडियो का कॉन्सेप्ट जबरदस्त है. दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय को खूब पसंद किया है.

यमुनोत्री फिल्म्स के निर्माता सुरेश प्रसाद एवं प्रकाश गुसाईं हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं, और इस बार नई रचना नए कॉसेप्ट लेकर आए हैं, दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो का फिल्माकंन भूमि फिल्म्स के द्वारा किया गया है. संपादन का काम प्रदीप चमोली ने किया है. निर्देशन अभिषेक गुसाईं द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ धुर्मा वीडियो,अंकित माही की खूब जमी जोड़ी।

आप भी देखिए आलसी बुड्या वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।