प्रेम कहानी पर आधारित बिंदुली गीत ने जीता दर्शकों का दिल,देखें वीडियो।

0
190
प्रेम कहानी पर आधारित बिंदुली गीत ने जीता दर्शकों का दिल,देखें वीडियो।

गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले रिलीज हुए गीत बिंदुली (Binduli) को हजारों दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गीत को पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) एवं बबली उनियाल सकलानी (Babli Uniyal Sklani) ने स्वर दिए हैं. कमेंंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: गुलाब डबोला के स्वरों में न मार झटका गीत हो रहा वायरल,कलाकारों ने जीता दिल।

उत्तराखंड संगीत जगत के गायक पंकज मिश्रा एवं बबली उनियाल की जुगलबंदी में आया गीत बिंदुली हजारों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. गीत के प्यारे से बोल लिखने के साथ ही कंपोज पंकज मिश्रा ने किया है. गीत की मिक्सिंग एवं फिल्मांकन ए वायरस स्टुडियो द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: नताशा के प्यार में डूबा ‘Pure Pahadi ‘देखिए ये शानदार वीडियो।

बिंदुली गीत को शैलेंद्र शैलू ने संगीत दिया है. यह गीत एक प्रेम कहानी पर आधारित है. जिसमें प्रेमी प्रेमिका की जमकर तारीफ करता है. गीत बेहद खूबसूरत लग रहा है, इसके अलावा गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो में दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. गीत के जारी होने के बाद से दर्शकों ने कमेंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दी है.

यह भी पढ़ें: बेधड़क से डेब्यू करेगें लक्ष्य और शनाया कपूर,करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर।

यहां देखिए बिंदुली गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।