उत्तराखंडी गायक हरीश राणाकोटी (Harish Ranakoti) एवं अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) की आवाज में नया गीत राणी मखलोगा (rani makhloga) रिलीज हो गया है. वीडियो में ओम तरोनी एवं मिनी उनियाल के नए अवतार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले यह गीत जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें: पाल्या गांव की मायादार गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,म्यूजिक ने किया थिरकने पर मजबूर।
गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत एवं विपिन पंवार हर बार की तरह इस बार भी राणी मखलोगा वीडियो का धमाका लेकर आए हैं, उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक हरीश राणाकोटी एवं गायिका अनिशा रांगड़ ने इस गीत को स्वर दिए हैं. संगीत विरेंद्र पंवार ने दिया है. गीत,संगीत को दर्शक खूब पसंद किया है. इससे पहले टीजर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया औऱ पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: जसपाल,प्रीती की जुगलबंदी में रजीमाला गीत बना पसंदीदा,दर्शकों ने कहा वाह।
वीडियो में ओम तरोनी (Om Taroni) और मिनी उनियाल (Mini Uniyal) राजा और रानी के किरदार में नजर आए, दोनों ही कलाकार बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. ओम इंडस्ट्री के उभरते हुए अभिनेता हैं, जो अब तक कई सुपरहिट गीतों में अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना चुके हैं. वहीं मिनी अपनी अदाकारी से दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय है. उनके अभिनय एवं एक्सप्रेशन को हर दर्शक खूब पसंद करता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में नजर आ रहा है. दर्शक लगातार गीत को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गाँव लौटने का सन्देश देता ये गीत हुआ रिलीज़,मिल रहा दर्शकों का प्यार।
वीडियो में ओम और मिनी की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. दर्शकों ने इससे पहले ओम के सिघंम लुक को खूब पसंद किया,लेकिन अब राजा के अवतार को भी खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. यूं तो आपने बांद अमरावती, जीतू बगड्वाल जैसे कई गीत सुने होगें, ऐसे ही यह गीत रानी मखलोग की प्रेम कथा पर आधारित है. दोनों कलाकारों की वेशभूषा काफी आकर्षक लग रही है. वीडियो का फिल्मांकन राहुल कठैत ने किया है. वीडियो का निर्देशन एवं संपादन का काम अरुण फरासी द्वारा किया गया है. वहीं वीडियो में कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में डांस मूव्स किए हैं.
यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल के सुरेतु मामा गीत की उत्तराखंड में धूम,बटोरे लाखों व्यूज।
आप भी देखिए राणी मखलोगा गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।