बाडुली फिल्म्स के बैनर तले दीवान सिंह पंवार(Diwan Singh Panwar)और मीना राणा के स्वरों से सजा म्यूजिक वीडियो ‘झंगरा घोडू'(Jhangra Ghodu) रिलीज़ हो गया है।ऑडियो फॉर्मेट में इस गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया अब वीडियो में नीरज डबराल और सीमा भारती मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: नताशा के प्यार में डूबा ‘Pure Pahadi ‘देखिए ये शानदार वीडियो।
उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को कई सुपरहिट गीतों की सौगात दे चुके युवा संगीतकार एवं गायक दीवान सिंह पंवार के स्वरों में ‘झंगरा घोडू’ ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ था जिसे अब तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं,गीत में दीवान सिंह पंवार और मीना राणा ने आवाज दी है,संगीत दीवान सिंह पंवार व वी केश ने दिया है।
यह भी पढ़ें: गरीबी पर भारी जूनून, कमान सिंह तोपवाल (Kaman Singh Topwal) के संघर्षो से भरे जीवन का परिचय।
दीवान सिंह पंवार युवाओं की नब्ज को भली भाँती जानते हैं और उन्हीं की पसंद के गीतों की रचना करते हैं।झंगरा घोडू भी इसी तरह का गीत है जो युवाओं को खूब पसंद आया,अब इसका वीडियो रिलीज़ हो चुका है,वीडियो में नीरज डबराल और सीमा भारती मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: ओम तरोनी और मिनी उनियाल दिखेंगे नए अवतार में ,देखिए टीज़र।
नीरज और सीमा दोनों ही कमाल के डांसर हैं,झंगरा घोडू वीडियो में नीरज घोडा लेकर ही सीमा को लेने पहुँच जाते हैं जिसके बाद दोनों के बीच गीत के माध्यम से खूब कहासुनी होती है,ये गीत आपने जरूर सुना होगा इसका वीडियो भी उतना ही शानदार बनाया गया है।वीडियो को अजय भारती ने फिल्माने के साथ ही निर्देशित भी किया है,अजय ने कमाल के डांसिंग स्टेप्स कलाकारों से करवाए हैं,साथ ही वीडियो को कॉमेडी का फ्लेवर भी दिया है।
देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।