यशराज फिल्म्स ने बैक टू बैक बॉलीवुड के दो खानों की आने वाली फिल्मों की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है,शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान की रिलीज़ डेट के एलान के बाद अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की भी रिलीज़ डेट सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने खेला अपना 100वां टेस्ट मैच,स्पेशल मोमेंट में साथ दिखी अनुष्का।
2 मार्च को यशराज फिल्म्स ने शाहरुख खान की पठान फिल्म की रिलीज़ डेट का एलान किया और 4 मार्च को सलमान खान की टाइगर 3 की डेट का एलान कर दिया,एक ही हफ्ते में दो बड़ी फिल्मों के एलान से यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन ने सबको हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान कर रहे पठान से कम बैक,रिलीज़ डेट का एलान।
सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म टाइगर का तीसरा भाग लेकर आ रहे हैं,इससे पहले एक था टाइगर और टाइगर जिन्दा है ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया,दर्शक लम्बे समय से सलमान की वापसी का इन्तजार कर रहे हैं,सलमान की राधे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी,हाल ही में अंतिम में सलमान नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: अंकित और नताशा की जोड़ी फिर धमाल मचाने को तैयार,रिलीज़ हुआ पोस्टर।
टाइगर 3 की एनाउसमेंट वीडियो में सलमान और कटरीना कैफ नजर आई,जहाँ कटरीना ट्रेनिंग करवाती हुई नजर आई वहीँ सलमान आराम से लेटे हुए नजर आ रहे हैं और फिर कटरीना कहती हैं अब तुम्हारी बारी फिर सलमान स्टाइल में अपना मफलर हटाते हुए कहते हैं ‘टाइगर इस ऑलवेज रेडी’ फिर कहते हैं आ रहे हैं जल्द।
यह भी पढ़ें: गुरु और बोहेमिया 6 साल बाद आए एक साथ नजर,चंद घंटों में ही मिलियन पहुँचा वीडियो।
तो जल्द ही यानि 21 अप्रैल 2023 को ईद के दिन टाइगर 3 रिलीज़ होगी,फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे,सलमान और इमरान को दर्शक एक ही स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,हालांकि वीडियो में इमरान नजर नहीं आए।
देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।