हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से जारी हुए गढ़वाली गीत बिमला हे भग्यानी (Bimla Hey Bhagiyani) लगातार हजारों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, इस गीत को अमीर सत्यार्थी (Amir Satyarthi) एवं मीना राणा (Meena Rana) ने स्वर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: आशीष चमोली कर रहे हैं पंजाब इंडस्ट्री में डेब्यू,पोस्टर हुआ रिलीज़।
उत्तराखंडी गायक अमीर सत्यार्थी औऱ स्वर कोकिला मीना राणा ने बिमला हे भग्यानी गीत को स्वर दिए हैं. इसे स्वर देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी अमीर ने लिखे हैं, संजय कुमोला ने इसे संगीत दिया है. गीत,संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, हार्दिक फिल्म्स से इस गीत को जारी किया गया. अमीर औऱ मीना ने इससे पहले भी कई गीतों को स्वर दिए हैं,उनकी गायिकी को खूब पसंद किया जाता है. औऱ अब इस गीत को खूब सुना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।
वीडियो में उत्तराखंडी कलाकार जस पंवार एवं हेमा की जोड़ी ने रंग जमाया,दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने डांस औऱ अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं. जस उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने कलाकारों में गिने जाते हैं,वे हर अपने अपने अलग अंदाज से दर्शकों को चौंका देते हैं साथ ही हेमा ने बेहतरीन एक्सप्रेशन से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया है. वीडियो का फिल्मांकन बबलू जंगली ने किया है,संपादन का काम मोहित कुमार ने किया है. मुकेश बंगार ने इस वीडियो का बेहतरीन निर्देशन किया है, जबरदस्त कोरियोग्राफी अंकुश सकलानी द्वारा की गई है, वहीं वीडियो में सहकलाकारों ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.
यह भी पढ़ें: आशीष चमोली हुए नेहा के प्यार में दीवाने,प्रेम रोग वीडियो में रोमांस करते आए नजर।
आप भी देखिए बिमला हे भग्यानी गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।