उत्तराखंड के चारधामों की विशेषता को दिखलाता चार धाम मंगलम (Char Dham Mangalam) भजन लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. इस भजन को प्रभाकर नौटियाल (Prabhakar Nautiyal) ने मधुर स्वरों में गाया है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर प्रियंका महर यह गीत हो रहा ट्रेंड, आप भी देखें वीडियो।
हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के बैनर तले रिलीज हुए गढ़वाली भजन चार धाम मंगलम को हजारों दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस भजन को प्रभाकर नौटियाल ने स्वर दिए हैं. इसे स्वर देने के साथ ही लिरिक्स भी प्रभाकर द्वारा लिखे गए हैं, उनकी गायिकी को खूब पसंद किया जा रहा है. भजन में उन्होंने उत्तराखंड के चार धामों की महत्ता को दिखाने का प्रयास किया है, साथ ही कई अन्य प्रसिद्धि स्थलों का जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें: बिंदूला गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, यसपाल के संग जमी शिवानी की जोड़ी।
चारधाम केदारनाथ,बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री समेत कई मठों का जिक्र किया है औऱ वीडियो में गायक प्रभाकर भजन का आंनद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्माकंन सोनू वर्मा एवं संपादन का काम आशू राणा ने किया है. इस भजन को संगीत सागर शर्मा ने दिया है. बता दें प्रोडक्शन निर्माता प्रकाश मिश्रा एवं नीलीमा मिश्रा हर बार अपने दर्शकों के लिए नई रचनाएं लेकर आते हैं, औऱ हर बार दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं, हालांकि इस भजन को भी दर्शकों ने बेहतरीन प्रतिक्रियाएँ दी है.
यह भी पढ़ें: सपना म्यारा वीडियो का टीजर रिलीज, मोहित संग जमी भारती की जोड़ी।
आप भी देखिए चार धाम मंगलम भजन।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।