पाल्या गांव की मायादार गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,म्यूजिक ने किया थिरकने पर मजबूर।

0
171
पाल्या गांव की मायादार गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,म्यूजिक ने किया थिरकने पर मजबूर।

उत्तराखंड संगीत जगत के गायक गुलाब डबोला (Gulaab Dabola) एवं मीरा सेमल्याट (Meera Semlyat) की जुगलबंदी में आए गीत पल्या गांव की मायादार (Palya Gaon Ki Mayadar) को हजारों दर्शकों ने पसंद किया है, सागर कृष्णा प्रोडक्शन (Sagar krishna Production) के बैनर तले यह गीत जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ठिठरोणया जाडू से अंकित चलाने आ रहे हैं अपनी क्यूटनेस का जादू,टीजर हुआ रिलीज।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा एवं यसपाल नेगी ने पल्या गांव की मायादार गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. इस गीत को गुलाब डबोला एवं मीरा ने स्वर दिए हैं. इसे वी केश ने म्यूजिक दिया है, दर्शकों ने इस गीत को खूब पसंद किया है, वीकेश के म्यूजिक ने थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: नेताओं की सच्चाई दिखाता गीत ‘नेता बणी दिया मैं’, जरुर देखें और सतर्क रहें।

इसके वीडियो में दोनों गायक अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवभूमि प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है. धनवीर खरोला ने इसे डारेक्ट किया है. इसके अलावा निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए नई रचनाएं लेकर आते हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जाता है, औऱ अब इस गीत को भी प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रतन्याली आंखी वीडियो में वंदना,ऋतुराज ने बांधा समा, देखें वीडियो।

आप भी देखिए पल्या गांव की मायादार।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।