बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म पठान की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है।किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पठान की डेट का एलान करते हुए एक वीडियो शेयर की है जिसमें जॉन अब्राहम,दीपिका पादुकोण एवं धुंधले से नजर आ रहे शाहरुख़ खान भी हैं।
यह भी पढ़ें: गुलाब डबोला के स्वरों में न मार झटका गीत हो रहा वायरल,कलाकारों ने जीता दिल।
साल 2018 के बाद शाहरुख खान की अभी तक कोई फिल्म नहीं आई है,जीरो किंग खान की अंतिम फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रही अब शाहरुख के फैंस को पठान का बेसब्री से इन्तजार है।यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म पठान (Pathaan)की रिलीज़ डेट का एलान हो गया है,फिल्म को अगले साल 25 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज़ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अंकित और नताशा की जोड़ी फिर धमाल मचाने को तैयार,रिलीज़ हुआ पोस्टर।
पठान फिल्म के एलान वीडियो को 1 मिनट और 5 सेकंड में दर्शाया गया है जिसमें जॉन अब्राहम का पीछे से शॉट आता है जिसमें तिरंगा लहराते हुए और सामने हेलीकॉप्टर उड़ते हुए दिखाई दे रहा है उसके बाद जॉन का डायलॉग शुरू होता है ‘हमारे देश में हम नाम रखते हैं अपने धर्म या जाति से पर उसके पास इनमें से कुछ भी नहीं था फिर डॉयलॉग आता है दीपिका का “यहाँ तक कि उसके पास नाम रखने वाला भी कोई नहीं था,अगर कुछ था तो यही एक देश इण्डिया।
यह भी पढ़ें:गुरु और बोहेमिया 6 साल बाद आए एक साथ नजर,चंद घंटों में ही मिलियन पहुँचा वीडियो।
फिर आता है शाहरुख खान का डॉयलॉग और धुंधली सी तस्वीर में दिखते किंग खान ‘तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को अपना कर्म और जिनका नाम नहीं होता उनका नामकरण उनके साथी कर देते हैं लेकिन सस्पेंस के साथ ये कहते हुए नजर आए ये नाम क्यों पड़ा और कैसे पड़ा जानने के लिए थोड़ा इंतजार तो करना पड़ेगा जल्दी मिलते हैं पठान से।
यह भी पढ़ें: बेधड़क से डेब्यू करेगें लक्ष्य और शनाया कपूर,करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर।
इसी एक मिनट की वीडियो ने किंग खान के प्रसंशकों को उम्मीद दे दी कि जल्द ही बॉलीवुड के किंग खान धमाकेदार इंट्री करने वाले हैं फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं,फिल्म में सलमान खान केमियो रोल में नजर आएंगे।फिल्म को हिंदी,तमिल और तेलगु में रिलीज़ किया जाएगा।
देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।