उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों युवा कलाकारों का खूब बोलबाला चल रहा है एक गीत दर्शकों की जुबान से उतरता ही है कि तब तक एक और गीत रिलीज़ को तैयार हो जाता है।जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के उभरते हुए दो सितारों अंकित रावत और नताशा शाह की जो इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।जल्द ही ये जोड़ी एक और म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है।
यह भी पढ़ें: गुरु और बोहेमिया 6 साल बाद आए एक साथ नजर,चंद घंटों में ही मिलियन पहुँचा वीडियो।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले जल्द ही रोहित चौहान की आवाज में नया गीत सुनने को मिलने वाला है,जिसका पोस्टर आज ही हार्दिक फिल्म्स ने लॉन्च किया है।वीडियो में अंकित रावत और नताशा शाह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं,दोनों ही कई सुपरहिट गीत उत्तराखंड संगीत जगत को दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बेधड़क से डेब्यू करेगें लक्ष्य और शनाया कपूर,करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर।
बात करें अंकित और नताशा की तो दोनों ने ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत युवा गायक रोहित चौहान के गीतों से की हालांकि अंकित पहले भी एक गीत में अभिनय कर चुके थे लेकिन वो रोहित के गीत दिल की किताब को ही अपने करियर की शुरुआत समझते हैं वहीँ नताशा ने तो बरेली कु झुमका गीत से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सौरभ जोशी ने ब्लॉगिंग में बनाया रिकॉर्ड,अब वीडियो में भी आने लगे नजर।
तब से लेकर ये सिलसिला लगातार जारी है,नताशा एक बेहतरीन डांसर हैं इसका प्रमाण हम कई म्यूजिक वीडियो में देख चुके हैं वहीँ अंकित अपने स्टाइलिश लुक से दर्शकों का ध्यान खींचते हैं,अब एक बार फिर ये जोड़ी हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रहे म्यूजिक वीडियो Pure Pahadi में नजर आने वाली है।देखना होगा इस बार ये जोड़ी क्या कुछ नया दर्शकों के लिए लेकर आती है।
यहाँ देखिए पोस्टर:
इससे पहले दर्शक इन दोनों की जोड़ी को घाघरी तेरी,घाघरी को घेरो,पटवारी,सबलू भेना जैसी कई वीडियो में देख चुके हैं,रोहित चौहान का जलवा तो हर गीत में देखने को मिलता है और हिट होने की तो पूरी संभावना रहती है,रोहित का फैन बेस इतना मजबूत है कि कोई गीत रिलीज़ होते ही तुरंत लाखों व्यूज बटोर लेता है।
आपको बता दें कि Pure Pahadi 6 मार्च को हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ होगा।फ़िलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।