उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका मंजू नौटियाल का इन दिनों एक गीत पूरे उत्तराखंड में धमाल मचा रहा है,गत वर्ष अक्टूबर में रिलीज़ हुए गीत सुरेतु मामा ने अब तक यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं।उत्तराखंड में इन दिनों इस गीत ने खूब धमाल मचा रखा है,डीजे पर इस गीत की खूब डिमांड हो रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी कलाकारों ने अपने सुरों से बाँधा समां,नेगी दा के गानों की दी प्रस्तुति।
कहते हैं मेहनत और लगन से किसी काम को किया जाए तो जरूर एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है,ऐसा ही कुछ हुआ मंजू नौटियाल के साथ,2018 से गायन क्षेत्र से जुडी मंजू नौटियाल को सुरेतु मामा गीत ने एक नई पहचान दी अब आलम ये है कि मंजू के पास कई गीतों के ऑफर आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: मनीष लखेड़ा का जय भोले’कैलाशों मा रेंदा हुआ सुपरहिट बटोरे लाखों व्यूज।
जौनपुर की रहने वाली मंजू नौटियाल ने अपनी लोकसंस्कृति पर आधारित कई गीत गाए जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया लेकिन मंजू के संगीत करियर को सुरेतु मामा गीत ने एक नया मोड़ दिया और आज जौनपुर,जौनसार से लेकर गढ़वाल कुमाऊं में मंजू नौटियाल को हर कोई पहचानने लगा है,ये गीत जौनपुर जौनसार के हारुल की धुन पर बना है।
यह भी पढ़ें: गाँव लौटने का सन्देश देता ये गीत हुआ रिलीज़,मिल रहा दर्शकों का प्यार।
सुरेतु मामा गीत की रचना मंजू नौटियाल ने ही की है और इस गीत में हरि ओम शरण ने संगीत दिया है।रीति रिवाज और संस्कृति पर आधारित इस गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया और इसका नतीजा है कि अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं।शादी समारोहों में इस गीत की बहुत डिमांड होती है और श्रोता जमकर थिरकते हैं।आप भी जरूर इस गीत पर थिरके होंगे या आपने सुना भी जरूर होगा।
लीजिए आप भी आनंद लीजिए सुरेतु मामा गीत का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।