गिंज्याली फिल्मस के बैनर तले संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में धुर्मा वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है,ये जोड़ी अब तक कई सुपरहिट गीत उत्तराखंड संगीत जगत को दे चुकी है।वीडियो में अंकित रावत और माही रावत मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: गाँव लौटने का सन्देश देता ये गीत हुआ रिलीज़,मिल रहा दर्शकों का प्यार।
धुर्मा गीत को विक्की जुयाल व मोहित जोशी ने संगीत दिया है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है।वीडियो की कोरियोग्राफी सैंडी गुसाईं ने की है।डांसिंग पैटर्न पर बने इस गीत पर दोनों ही कलाकारों ने बेहतरीन डांसिंग स्टेप्स दिखलाए हैं।दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है,अंकित लगातार कई वीडियो में नजर आ रहे हैं तो वहीँ माही भी सपना स्याली जैसा सुपरहिट वीडियो दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा के सुरों का जादू बरकरार, मेरी मधुली गीत 1 लाख पार।
संजय भंडारी अपने अलग तरह के गीतों के लिए पहचाने जाने जाते हैं,इनके कई गीत दर्शकों की जुबान पर छाए रहते हैं।अनिशा और संजय की जुगलबंदी में कई गीत सुपरहिट हुए हैं,मेरी धुर्मा बड़ी तेज,क्यूट च मेरु फेस जैसे आसानी से जुबान पर चढ़ने वाले शब्दों से संजय ने इस गीत की रचना की है,बाकी का काम दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से पूरा कर दिया।
यह भी पढ़ें: अमित एवं सोनम की गायिकी में माया कु बुखार गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,देखें।
धुर्मा वीडियो आज ही रिलीज़ हुआ है और दर्शक इसकी खूब सराहना कर रहे हैं,आगे देखना होगा ये गीत दर्शकों को कितना पसंद आता है।
लीजिए आप भी आनंद लीजिए धुर्मा वीडियो का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।