BD Studios के बैनर तले रिलीज हुए गीत मेरी मधुली (Meri Madhuli) लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. वीडियो में नताशा और अजय की जोड़ी ने माहौल बना दिया है.
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल के इस गीत में झलका पहाड़ छोड़ने का दर्द,दर्शकों के छलके आंसू।
उत्तराखंड संगीत जगत के लोकप्रिय गायक गजेंद्र राणा की आवाज का जादू लगातार बरकरार है, उनके हर गीतों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. और अब मेरी मधुली गीत को भी खूब प्यार मिल रहा है. और इस गीत में राज टाइगर ने अपने रैप से धूम मचा दी है. हर कोई उनके रैप को गुनगुनाता है, चंदन के म्यूजिक ने इस गीत में दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है. इनदिनों डीजे,शादी पार्टी में यह गीतों खूब सुनने को मिल रहा है,साथ ही हर कोई इस गीत में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गीत के लिरिक्स तैयार करने के साथ ही कंपोजीशन महेश भट्ट ने की है.
यह भी पढे़ं: शिल्की मेरी छा वीडियो में दिखेगा सुपरस्टार कास्ट का जलवा,टीजर हुआ रिलीज।
मेरी मधुली गीत के वीडियो में अजय सोलंकी एवं नताशा शाह की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. वीडियो की स्टोरी ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है, उनके डांस और अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही कई युवा इस गीत पर इंस्टारील्स बनाकर अपना प्यार दे रहे हैं, वीडियो में दिखाया जाता है, कि कई लड़के नताशा के प्यार में पागल होते हैं,औऱ मधुली को एंप्रेश करने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं, लेकिन बाजी अजय मार लेते हैं. वीडियो के कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम गोविंद नेगी द्वारा किया गया है. निर्देशन सैंडी गुसाईं द्वारा किया गया है.
BD Studios के निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) एवं को-प्रड्यूसर शुभम कृष्णा डबराल, रमेश भट्ट, नितेश भट्ट एवं शिवम डबराल हैं. जो उत्तराखंड संगीत जगत के प्रति समर्पित हैं और दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते रहते हैं, औऱ उनके इस गीत मेरी मधुली को खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: छमा छम गीत हुआ रिलीज, सिड के लुक ने कई हसीनाओं को बनाया दीवाना,देखें।
आप भी देखिए मेरी मधुली वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।