उत्तराखंड संगीत जगत की स्वर कोकिला मीना राणा का इन दिनों एक नया वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है,जो सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।जिया बोल बलमा इन दिनों दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: मोहब्बता म्यूजिक वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज,लव इमोशन्स का दिखा कॉम्बो।
हाल ही में रिलीज़ हुआ ‘बलमा’ रिलीज़ होते ही दर्शकों को उत्तराखंड के पुराने संगीत की तरफ ले गया जिसे सुनकर दिल को सुकून मिलता है और बार बार सुनने का मन होता है,संगीत अगर अच्छा हो उसके बोल अच्छे हों तो दर्शक उससे बड़ी सरलता से जुड़ जाता है।स्वरकोकिला मीना राणा ने ऐसे ही गीत की रचना की है मानो इसका इंतजार दर्शक कब से कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इन गीतों ने मचाया धमाल,देखिए टॉप 5 में किसने मारी बाजी
एक गीत को बनाने में कई लोगों का सहयोग होता है,मीना राणा एवं संजय कुमोला के स्वरों से सजा बलमा गीत एक टीम वर्क का ही नतीजा है कि इसे हर कोई पसंद कर रहा है।गीत के बोल हों या संगीत इस गीत ने श्रोता को हर तरह से खुश किया है।इसके बाद इसके फिल्मांकन की अगर बात करें तो इसमें उत्तराखंड की उभरती हुई अभिनेत्री नताशा शाह जिन्होंने काफी कम समय में ही उत्तराखंडी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है,नताशा ने अपने हाव भाव और डांसिग स्किल का भरपूर प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें: संजय अनिशा की जोड़ी फिर धमाल मचाने को तैयार,धुर्मा का पोस्टर रिलीज़।
बलमा वीडियो गीत में नताशा और पन्नू गुसाईं मुख्य भूमिका में हैं,दोनों ने ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।दर्शकों के रिव्यु देखें जाएँ तो इस गीत के हर विभाग की जमकर तारीफ़ हो रही है.गीत के शब्दों से लेकर संगीत और फिल्मांकन की जमकर प्रसंशा हो रही है।वीडियो का फिल्मांकन नवी बर्त्वाल ने किया है और निर्देशन एवं कोरियोग्राफी सैंडी गुसाईं ने किया है।जितना मधुर ये गीत है उतना ही बेहतरीन इसको फिल्माया भी गया है,सैंडी ने काफी बारीकी से हर स्टेप को तैयार किया है जो स्क्रीन पर साफ़ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: आशीष चमोली हुए नेहा के प्यार में दीवाने,प्रेम रोग वीडियो में रोमांस करते आए नजर।
मीना राणा उत्तराखंड की स्वरकोकिला हैं,जिन्होंने उत्तराखंड संगीत को अनगिनत गीत भेंट दिए हैं,अगर ये कहें मीना उत्तराखंड की लता हैं तो इसमें कोई गलत नहीं होगा,इतनी मधुर आवाज और संगीत के प्रति इतनी साधना मीना राणा ही कर सकती हैं।कई सालों पहले मीना राणा का ओ साहिबा गीत दर्शकों की जुबान पर चढ़ा था और एक बार फिर बलमा गीत उसी राह पर अग्रसर है।
अगर आपने अभी तक बलमा गीत नहीं सुना है तो यहाँ देखिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।