प्रेम आहुति पर आधारित फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हुई शुरू,घटोत्कच मंदिर में हुआ मुहूर्त शूट।

0
प्रेम आहुति पर आधारित फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हुई शुरू,घटोत्कच मंदिर में हुआ मुहुर्त शूट।

उत्तराखंड के चंपावत की हसीन वादियों में फीचर फिल्म चक्रव्यूह (Chakravyuh) की शूटिंग शुरु हो गई है. फिल्म हिंदी नाटक प्रेम आहुति पर आधारित है. चंपावत के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग होगी।

यह भी पढ़ें: जॉर्डन का वैलेंटाइन वीक में टूटा दिल ‘जाने क्यों’ इस वायरल वीडियो मेँ।

बीते सोमवार को चंपावत की हसीन वादियों में उत्तराखंडी फिचर फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग शुरु हो गई है, फिल्म का मुहुर्त शॉट घटोत्कच मंदिर में डीएम विनीत तोमर ने किया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान डीएम तोमर ने कहा कि फिल्म समाज को दिशा देने में सफल होगी. यह फिल्म, फिल्म निर्देशिक सुशीला रावत के हिंदी नाटक प्रेम आहुति पर आधारित है, उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग चाय बगान चंपावत,मल्ली चौकी, पैंती,देवली खाल समेत अन्य हिस्सों में होगी. इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत सुशीला रावत के हैं, बता दें उन्होंने यह फिल्म शैक्सपीयर के चर्चित नाटक ओथेलो को केंद्र में रख कर लिखा था.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर ज्वानी कमाल वीडियो में प्राची पंवार आ रही हैं मचाने धमाल,टीजर रिलीज।

फिल्म का निर्माण जोधा फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है, संजय जोशी व सुधीर धर फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म में उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार राजेश नौगांई,पदमेंदर रावत, रणवीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट, हेम पंत, कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट, प्रदीप नैथानी, जितेंद्र प्रताप सिंह एवं महिला कलाकार हैं वंदना सुंद्रियाल,भावना नेगी, पिंकी नैथानी व किरन लखेड़ा मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा अंकुश सकलानी कोरियोग्राफर और कैमरामैन ध्रुव त्यागी हैं. वहीं उत्तराखंड संगीत जगत के प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान के गीतों को कल्पना चौहान, रोहित चौहान, शिवानी भागवत औऱ अमित खरे ने स्वर दिए हैं. बता दें फिल्म निर्माण के दौरान कोविड महामारी को मध्यनजर रखते हुए नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा.

 यह भी पढ़ें: बजाणी धुरा गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, आप भी देखिए दिल को छूने वाला ये गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version