बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन (Beleshwer Dham Production) के बैनर तले जारी हुआ गीत तेरु झुमका (Teru Jhumka) लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, नितीश भंडारी (Nitesh Bhandari) ने इस गीत को स्वर दिए हैं, गीत औऱ गायिकी को दर्शकों ने खूब सराहा है.
यह भी पढ़ें: गोरी मुखड़ी तेरी गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,गायिकी ने लूटी वाह वाही।
तेरु झुमका गीत को नितीश भंडारी ने स्वर दिए हैं, ज्योति प्रकाश पंत ने इसे संगीत दिया है. गीत और संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, इससे पहले भी नितीश ने कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं, नितीश उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक हैं,उनकी गायिकी को दर्शक खूब पंसद करते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड प्रवासियों के दर्द को बंया करता गीत याद औणी तेरी रिलीज,आप भी देखिए।
बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन के निर्माता जगदीश जोशी ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन विकास उनियाल ने किया है. जगदीश जोशी दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं, साथ ही वर्तमान में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर गीत के प्रति प्यार दिखा रहे हैं.
आप भी देखिए तेरु झुमका गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।