उत्तराखंडी गायक शीशपाल रावत (Sheeshpal rawat) एवं मनीषा रावत (Manisha Rawat) की जुगलबंदी में गोरी मुखड़ी तेरी (Gori Mukhadi Teri) गीत लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन (Beleshwar dham) के बैनर तले जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: कमल धनाई का यह गीत हो रहा वायरल,यूट्यूब पर बटोरे मिलियन व्यूज।
बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन के बैनर तले जारी हुए गीत गोरी मुखड़ी तेरी यूट्यूब पर तेजी से दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. इस गीत को शीशपाल रावत एवं मनीषा रावत ने स्वर दिए हैं. दिवान सिंह पंवार ने संगीत दिया है, गीत, संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, मनीषा औऱ शीशपाल की गायिकी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य के सुपरहिट गीतों की लिस्ट में भौंरा ने बनाई जगह,यूट्यूब पर हो रहा वायरल।
बतौर रिकॉर्डिस्ट विरेंद्र पंवार ने भूमिका निभाई है. बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन के निर्माता जगदीश जोशी ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडियो में दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन विकास उनियाल द्वारा किया गया है. गीत प्रेमी कपल पर आधारित है,जिसमें प्रेमी प्रेमिका से शादी करने की बात कहता है, औऱ प्रेमिका इंतजार करने का वादा करती है, गीत काफी रोमांचक है. दर्शक कमेंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का ऐगी बग्वाल गीत यूट्यूब पर वायरल,बटोरे लाखों व्यूज।
आप भी देखिए गोरी मुखड़ी तेरी वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।