हिमाद्री फिल्म्स(Himadri Films) के बैनर तले नया गीत बजाणी धुरा(Bajani Dhura) रिलीज हो गया है, उत्तराखंडी गायिका अलका पांडे की आवाज में आए इस गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर गुलशन पांडेय ने ओम तरोनी के साथ गढ़वाली गीत में जमकर किया डांस, यहां देखें वीडियो।
हिमाद्री फिल्म्स इस बार अपनी नई प्रस्तुति बजाणी धुरा लेकर आया है, इस गीत को उत्तराखंडी गायिका अलका पांडे(Alka Pandey) ने अपनी आवाज दी है, इसके खूबसूरत लिरिक्स जगदीश चंद्रा ने लिखे हैं, संगीत देने के साथ बतौर रिकॉर्डिस्ट की भूमिका चंदन म्यूजिक ने निभाई, अलका पांडे इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं, उनकी मधुर आवाज को काफी पसंद किया जाता है, और अब उनके इस गीत में भी उनकी गायिकी की जमकर तारीफ हो रही.
यह भी पढ़ें: शिल्की मेरी छा गीत हुआ रिलीज, एक ही फ्रेम में नजर आए हिलीवुड के कई सुपरस्टार।
बजाणी धुरा गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है,जिसमें अलका अपने गीत का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं, गीत में अलका अपनी मां और गांव को याद करती दिखीं, गीत काफी हार्टटचिंग है, वीडियो में अलका के एक्सप्रेशन्स और उत्तराखंड की खूबसूरती ने दर्शकों का समा बांधा.
यह भी पढ़ें: उड़ रे कागा गीत में झलका प्रवासी उत्तराखंडी का दर्द, दर्शकों के छलके आंसू।
आपको बता दें कि वीडियो का फिल्माकंन विभा बिष्ट ने किया है औैर संपादन का कार्यभार प्रदीप चमोली द्वारा संभाला गया है, कुल मिलाकर वीडियो बेहद खूबसूरत है, दर्शक लगातार गीत संगीत की जमकर सराहना कर रहे हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।