UK Music Juction के बैनर तले नया गीत शिल्की मेरी छा(Silki Meri Cha)रिलीज हो गया है, रिलीज होने के बाद से ही यह गीत लोगों की जुबां पर भी चढ़ने लग गया है, इस गीत में सुपरहिट गायकों के साथ उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार सभी एक फ्रेम मे नजर आए, हमारे इस पोस्ट में आगे जानिए इस गीत से जुड़ी कुछ खास बातें.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की पहली फेमस गायिका अनिशा रांगड़ ने सोशल मीडिया पर किया धमाका,1 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार।
UK Music Juction के यूट्यूब चैनल से नया गीत शिल्की मेरी छा रिलीज हो गया है, रिलीजिंग के बाद से ही यह गीत इंटरनेट में खूब वायरल हो रहा है, इस गीत को उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी गायक अनिल रतूड़ी(Anil Raturi ),दिवान सिंह पंवार(Deewan Singh Panwar ),सौरव मैठानी( Saurav Maithani) और संजय भंडारी(Sanjay Bhandari)ने अपनी आवाज से सजाया है जिसमें रैप का तड़का राज टाइगर ने लगाया, इस गीत के लिरिक्स लिखने के साथ कंपोजिंग वर्क अनिल रतूड़ी ने किया, जिसे संगीत जाने-माने संगीतकार दिवान सिंह पंवार द्वारा दिया गया है, उत्तराखंड के जाने माने गायकों की आवाज के मिश्रण से तैयार इस गीत को दर्शक अपना जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं
यह भी पढ़ें: भग्यानी सुभो की वीडियो में कलाकारों ने लगाए चार चांद, लाखों दर्शकों की बन रहा पसंद।
वीडियो में उत्तराखंड की सुपरहिट कास्ट नजर आई जिसमें अजय सोलंकी(Ajay Solanki), ओम तरोनी(Om Taroni ), अंकित रावत(Ankit Rawat) और निशांत उप्रेती(Nishant Upreti)के साथ अभिनेत्री नताशा शाह(Natasha Shah) लीड में नजर आए, सॉन्ग का कॉन्सेप्ट भी काफी मजेदार है जिसमें सभी लड़के नताशा को पाना चाहते हैं, सॉन्ग में अजय सोलंकी की एंट्री ट्विस्ट लेकर आती है, क्या कुछ यह ट्विस्ट रहता है इसके लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, इस गीत में सभी कलाकारों ने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस से दर्शकों का समा बांधा, आपको बता दें कि इस गीत के सभी कलाकार उत्तराखंड के युवा कलाकार हैं जिनके अभिनय को दर्शक काफी पसंद करते हैं, सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं,और यही वजह है कि इनके फैंस उनके गीत का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
यह भी पढ़ें : धनराज शौर्य के सुपरहिट गीतों की लिस्ट में भौंरा ने बनाई जगह,यूट्यूब पर हो रहा वायरल।
वीडियो का फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद एवं निर्देशन राज टाइगर द्वारा किया गया है. UK music Junction के निर्माता संदीप रतूड़ी इस बार दर्शकों के लिए नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं, आपको बता दें कि इस गीत के रिलीजिंग से पहले इसका टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
आप भी देखिए यह जबरदस्त गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।