उत्तराखंड की पहली फेमस सिंगर अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) ने मिलियन लोगों का दिल जीत लिया है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. आगे जानिए कौन से पहले सॉन्ग से मिली थी प्रसिद्धि।
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी एवं अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में वीडियो गीत लाटी काली नाटी लांदी रे रिलीज,पढ़ें।
उत्तराखंड संगीत जगत की पहली फेमस सिंगर अनिशा रांगड़ ने तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, वे पहली ऐसी गायिकी हैं जिन्हें मिलियन लोगों ने पसंद किया है. बता दें अनिशा रांगड़ ने पहले सॉन्ग खिलोरियां प्राण को स्वर दिए, जिससे वे जनता के बीच पहचाने जाने लगी. जिसके बाद उन्होंने कैन भरमाई,छल कपट जैसे एक के बाद एक सुपरहिट गीतों को स्वर दिए. और लगातार अभी भी गीतों को आवाज दे रही हैं. अनिशा ऐसी गायिका हैं,जिनकी जोड़ी हर किसी सिंगर के साथ जमती हैं. उत्तराखंड के काफी नामी गायकों के साथ कोलैब कर चुकी हैं. उनकी गायिकी को दर्शक खूब पसंद करते हैं, साथ ही शादी पार्टी के मजकर थिरकते हैं.
यह भी पढ़ें: Video : कैन भरमाई का वीडियो रिलीज, दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया
अनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हर कोई उनकी आवाज में आए हर गीत को दर्शक खूब पसंद करते हैं. वे अभी तक 400 से अधिक गढ़वाली,कुमाऊंनी और जौनसारी गीतों को आवाज दे चुकी हैं, अनिशा बताती हैं उनकी माता जी ने उन्हें संगीत के लिए प्रेरित किया है, उनका सपोर्ट करती हैं, वे स्कूल के समय से ही गीत गाया करती थी, औऱ वर्तमान में वे उत्तराखंड संगीत जगत की प्रसिद्ध युवा गायिका है. उनके सुपरहिट गीतों की लिस्ट में द्वि राति कू जप, पिंक पलाजो, तमाशू बुडली कू, 6 नंबर पुलिया, स्वानीलो मुलुक, रचना, मैं छों नोनी पौड़ी की, नथुली, काजल काजल, तेरु बुबा बदलिगे, बोल बामणी, मेरी जोगिणी, काली टिक्की, तू मेरी बामणी अन्य शामिल हैं. अनिशा ने फेसबुक पर पोस्ट कर दर्शकों का धन्यवाद किया है.
हिलीवुड न्यूज़ की ओर से अनिशा रांगड़ को मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार करने लिए हार्दिक बधाई प्रेषित करता है, और यही कामना है कि वो एक दिन उस मुकाम को जरूर हासिल करे जिसे वो चाहती है।
यह भी पढ़ें: नया ‘छल कपट’ बटोर रहा है सुर्खियां, आप भी देखें वीडियो
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।