भग्यानी सुभो की वीडियो में कलाकारों ने लगाए चार चांद, लाखों दर्शकों की बन रहा पसंद।

0
भग्यानी सुभो की वीडियो में कलाकारों ने लगाए चार चांद, लाखों दर्शकों की बन रहा पसंद।

उत्तराखंडी गायक सूर्यपाल श्रीवाण (SURYAPAL SHRIWAN) एवं सीमा पंगरियाल (SEEMA PANGRIYAL) की आवाज में आए गीत भग्यानी सुभो की (Bhagyani Subho Ki) लाखों दर्शकों की पसंद बन गया है, सागर कृष्णा प्रोडक्शन (SAGAR KRISHNA PRODUCTION) के बैनर तले इसे जारी किया है, वीडियो में सभी कलाकारों ने चार चांद लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: नवीन रावत की आवाज में तु निकली झुठि गीत रिलीज,दर्शकों को भाया संगीत।

भग्यानी सुभो की गीत के वीडियो में चार कास्ट एक साथ नजर आ रहे हैं, जितेंद्र राणा, ऋतुराज सोलंकी, रीता ध्यानी एवं शिवानी मुख्य भूमिका में नजर आए. सभी कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में डांस औऱ अभिनय से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. साथ ही कलाकार ढोलक बजाते हुए झुमते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवभूमि प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. निर्देशन का काम धनवीर खरोला द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: उड़ रे कागा गीत में झलका प्रवासी उत्तराखंडी का दर्द, दर्शकों के छलके आंसू।

इस गीत को सूर्यपाल श्रीवाण एवं सीमा पंगरियाल ने स्वर दिए हैं, इसे म्यूजिक शैलेंद्र शैलू ने दिया है,लिरिक्स भी स्वर देने के साथ ही सूर्यपाल ने लिखे हैं. गीत,संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, बता दें कि इससे पहले भी सूर्यपाल एवं सीमा पंगरियाल ने कई गीतों को आवाज दी है, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: नौकरी का बाना गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, विरेंद्र शौर्य की गायिकी ने बांधा समा।

आप भी देखिए भग्यानी सुभो की वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें। 

Exit mobile version