उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक प्रदीप बुटोला (Pradeep Butola) की आवाज में आया गीत उड़ रे कागा (Udd Re Kaga) को हजारों दर्शक पसंद कर रहे हैं, पालयन पर आधारित गीत को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी के अवसर पर नया गीत रतना रिलीज,गायिकी की हो रही तारीफ।
हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के बैनर तले जारी हुए गीत उड़ रे कागा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, यह गीत पलायन पर आधारित है. गीत को प्रदीप बुटोला ने स्वर दिए हैं, संगीत विनोद चौहान ने दिया है, साथ ही इसके प्यारे से बोल शिव प्रसाद पोखरियाल द्वारा लिखे गए हैं. गीत,संगीत को दर्शकों ने खूब सराहा है.
यह भी पढ़ें: ज्वानी कमाल वीडियो रिलीज,प्राची पंवार एवं निशांत प्यार के रंग बिखरते हुए आए नजर।
उड़ रे कागा गीत के वीडियो में प्रदीप बागर ने अहम रोल अदा किया है, जिसमें वे घर से दूर नौकरी के लिए प्रदेश में रहते हैं, जहां वे अपने घर और मां को याद करने के साथ ही उत्तराखंड की हसीन वादियों,नदियो औऱ चार धाम का जिक्र करते हुए ख्यालों में खोए रहते हैं. उत्तराखंड के कई युवा रोजगारी की कमी के चलते विदेशों में जाकर नौकरी करते हैं, उत्तराखंड कई सालों से पलायन की मार झेल रहा है. और कहीं न कहीं सरकार की बड़ी नाकामयाबी नजर आती है.
इस गीत ने कई प्रवासी उत्तराखंडियों को दर्द को बंया किया है. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन संदीप कोठारी द्वारा किया गया है, निर्देशन प्रेम देवरारी ने किया है. हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा ने इस गीत को जारी कर कई लोगों के दर्द को उकेरा है, इसके अलावा निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचानएं लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: ओम तरोनी की आवाज में आया नया गीत ‘हे राज’ सोशल मीडिया में हुआ वायरल, देखें वीडियो।
आप भी देखिए उड़ रे कागा वीडियो गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।