नवीन रावत की आवाज में तु निकली झुठि गीत रिलीज,दर्शकों को भाया संगीत।

0
नवीन रावत की आवाज में तु निकली झुठि गीत रिलीज,दर्शकों को भाया संगीत।

उत्तराखंड के गायक नवीन रावत (Naveen Rawat) की आवाज में नया गीत तु निकली झुठि (Tu Nikli Jhuti) रिलीज हुआ है, सागर कृष्णा प्रोडक्शन (Sagar krishna Production) के बैनर तले इसे जारी किया गया है, दर्शक इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: नेताओं की सच्चाई दिखाता गीत ‘नेता बणी दिया मैं’, जरुर देखें और सतर्क रहें।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन के बैनर तले नया गीत तु निकली झुठि जारी हुआ है, इस गीत को नवीन रावत ने स्वर दिए हैं, विजय पाल ने संगीत दिया है, नवीन उत्तराखंड के युवा गायक है,जिनकी आवाज में कई गीत रिलीज हुए हैं, दर्शक इनकी गायिकी को खूब पसंद करते हैं. इस गीत में गायिकी और संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है.

यह भी पढ़ें: ओम तरोनी की आवाज में आया नया गीत ‘हे राज’ सोशल मीडिया में हुआ वायरल, देखें वीडियो।

तु निकली झुठि गीत में प्रेमी, प्रेमिका के प्यार में शराबी हो जाता है और प्रेमिका को झूठि कहता है. नवीन की गायिकी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, औऱ लगातार जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं, प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा एवं यसपाल नेगी ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन आर के डिजिटल फिल्म्स द्वारा किया गया है. पवन रावत,दिनेश रावत औऱ अरविंद चौहान ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट संभाला है. बता दें कि फिल्म्स के निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं. जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. और अब इस नए गीत को भी खूब प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हाई फाई खर्चा गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, गायिकी की जमकर हो रही तारीफ।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version