धनराज शौर्य के सुपरहिट गीतों की लिस्ट में भौंरा ने बनाई जगह,यूट्यूब पर हो रहा वायरल।

0
धनराज शौर्य के सुपरहिट गीतों की लिस्ट में भौंरा ने बनाई जगह,यूट्यूब पर हो रहा वायरल।

उत्तराखंड संगीत जगत के ऐसे गायक जिन्होंने कई गीतों को अपनी आवाज देकर सुपरहिट बना दिया है, जी हां गायक धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) के स्वर में आया गीत भौंरा (Bhaunra) लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, अब तक इस गीत ने 2 लाख से अधिक व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: बचपनी पछांण गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,गायिकी की हो रही तारीफ।

धनराज शार्य मधुर कंठ के धनी हैं, जो अपनी गायिकी से हर बार धमाल मचा देते हैं, यही नहीं सुपरहिट गीतों के लम्बी लिस्ट भी उनके नाम है, वे अपने परिचित अंदाज में गाते हैं, उनके गीत हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं. इसी कड़ी में बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन (Beleshwer Dham) से जारी हुए गीत भौंरा (Bhaunra) को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, रिलीज होने के बाद से अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मधुली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,अजय संग नताशा की जोड़ी ने बांधा समा,देखें।

भौंरा गीत को संजय राणा ने संगीत दिया, और इस गीत को स्वर देने के साथ ही लिरिक्स भी धनराज शौर्य ने लिखे हैं.गीत, संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, दर्शक इस गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. इस गीत को निर्माता जगदीश जोशी (JAGDISH JOSHI) ने प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है, वीडियो में धनराज गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का संपादन प्रवीन द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: जातिवाद पर आधारित गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान डिजिटल प्लेटफार्म पर वायरल,देखें।

आप भी देखिए भौंरा गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version