उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक जय सिंह गुसाईं (Jai Singh Gusain) के स्वरों से सजा गीत ज्वानी कमाल (Jwani Kamaal) रिलीज हो गया है, BD Studios ने इसे जारी किया है. वीडियो में प्राची पंवार एवं निशांत उप्रेती की जोड़ी ने प्रेम के रंग बिखेर दिए हैं. गीत दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है.
यह भी पढे़ं: एक बार फिर ज्वानी कमाल वीडियो में प्राची पंवार आ रही हैं मचाने धमाल,टीजर रिलीज।
एक बार फिर उत्तराखंड इंडस्ट्री की जानी-मानी औऱ चहेती अभिनेत्री कमली यानी प्राची पंवार (Prachi Panwar) अपने अभिनय के जलबे दिखाने आ गई हैं, जी हां ज्वानी कमाल वीडियो में प्राची और निशांत उप्रेती (Nishant Upreti) की जोड़ी एक साथ नजर आई. दोनों कलाकारों की जोड़ी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है. वीडियो की स्टोर रोमांचक है, जिसमें निशांत को प्राची को एकबार देखते ही प्यार हो जाता है, और वो अपने दोस्तों से सिर्फ उसकी बात करता रहता है, जिस पर उसके दोस्त उसे पूछते दिखाई देते हैं कि ऐसी लड़की पूरे उत्तराखंड कहां मिली.
यह भी पढ़ें: नेताओं की सच्चाई दिखाता गीत ‘नेता बणी दिया मैं’, जरुर देखें और सतर्क रहें।
ज्वानी कमाल गीत को जय सिंह गुसाईं ने स्वर देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं. इसकी कंपोजीशन महेश भट्ट औऱ जय सिंह द्वारा की गई है. ए वायरस ने इसे संगीत दिया है. गीत, संगीत ने समा बांध दिया है. वीडियो का फिल्मांकन Crab Bawa ने किया है, राज टाइगर ने इसे निर्देशित किया है, बता दें इससे पहले इस गीत के टीजर को भी दर्शकोें ने खूब प्यार दिया,औऱ अब वीडियो को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. BD Studios के निर्माता महेश भट्ट अपने दर्शकों के लिए नए गीतों का धमाल लेकर आते रहते हैं. इस बार वे अपने चैनल से नये म्यूजिक वीडियो ज्वानी कमाल ने भी दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है.
यह भी पढे़ं: नेताओं की सच्चाई दिखाता गीत ‘नेता बणी दिया मैं’, जरुर देखें और सतर्क रहें।
आप भी देखिए ज्वानी कमाल वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।