अनिशा एवं नीतीश भंडारी लेकर आ रहे हैं झुमका गीत का तड़का,पोस्टर किया जारी।

0

गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) दर्शकों के लिए नए गीत का धमाका लेकर आने वाले हैं, अनिशा रांगड़ एवं नीतीश भंडारी की जुगलबंदी में नया गीत झुमका (Jhumka) का पोस्टर जारी हो गया है, दर्शक गीत के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बबाल म्यूजिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर किया धमाल,यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।

उत्तराखंड के जाने-माने गायक नीतीश भंडारी (Nitish Bhandari) एवं अनिशा रांगड (Anisha Ranghar) की जुगलबंदी में नया गीत झुमका लेकर आ रहे हैं, इस गीत को म्यूजिक दिवान सिंह पंवार ने दिया है. बतौर रिकॉर्डिस्ट विरेंद्र सिंह पंवार ने भूमिका निभाई. बता दें इससे पहले भी गायकों कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं, इनकी गायिकी को खूब पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: मंहगाई की मार मा गीत में धनराज शौर्य ने दिखाया आम आदमी का दर्द,आप भी सुनिए।

हालांकि अब दर्शकों को पूरे गीत का बेसब्री से इंतजार है, इस गीत के वीडियो में प्रशांत और काजल की जोड़ी लीड रोल में देखने को मिलेगी. वीडियो के फिल्माकंन एवं डायरेक्शन का काम अरुण फरासी द्वारा संभाला गया है. गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत एवं विपिन पंवार हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद औऱ प्यार देते हैं. उम्मीद है इस बार भी बड़ा धमाका होने वाला है, निर्माता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दर्शका इंतजार 8 फरवरी को पूरा वीडियो गीत रिलीज कर खत्म किया जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस गीत को कितना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: गणेश कंसवाल एवं अनिशा की जुगलबंदी में झुमकी गीत हुआ रिलीज,देखें वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।

Exit mobile version