आज देशभर में बसंत ऋतु के आगमन पर बंसत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है, और इस मौके पर हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) ने नया गीत रतना (Ratna) रिलीज किया है, दर्शक लगातार इसे पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पारंपरिक लोक वाद्ययंत्र विधा में ढोल वादन में अंजू ने किया प्रथम स्थान हासिल।
हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले नया गीत रतना रिलीज हो गया है. निर्माता नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा ने इस गीत बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जारी किया है. गीत को गायक हरीश रावत (Harish Rawat) ने स्वर दिए हैं. शैलेंद्र शैलू ने संगीत दिया हैं, गीत और संगीत के तालमेल को खूब पसंद किया जा रहा है, हरीश के स्वरों ने समा बांध दिया है.
यह भी पढ़ें: तेरी खुद गीत हुआ रिलीज, रज्जू बिष्ट की गायिकी ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध,देखें।
हरीश रावत की गायिकी दर्शकों ने पंसद की है, विक्की जुयाल ने बतौर रिकॉर्डिस्ट की भूमिका निभाई है, रतना गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन प्रेम मठपाल द्वारा किया गया है, सह फिल्मांकन का काम अमित आर्य ने किया है. गीत,संगीत जबरदस्त लग रहा है, दर्शक बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा ने नए गीत मेरी मधुली से की धमाकेदार एंट्री,अजय हुए नताशा के दीवाने,देखें वीडियो।
आप भी देखिए रतना गीत।
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।