घाघरी गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,गायिकी ने जीता दिल।

0
242
घाघरी गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,गायिकी ने जीता दिल।

लोकगायक साहब सिंह रमोला (Sahab Singh Ramola) औऱ आकांक्षा रमोला (Akanksha Ramola) की जुगलबंदी में आया गीत घाघरी (Ghagri) खूब धमाल मचा रहा है, बेलेश्वर धाम (Beleshwer Dham) यूट्यूब से रिलीज होने के बाद से इस गीत को 1 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं. इस जोड़ी के गीतों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

यह भी पढ़ें: कमल धनाई का तेरु भैजी थाणेदार गीत हो रहा वायरल,राज टाइगर ने लगाया रैप का तड़का।

उत्तराखंड के लोकगायक साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला की जुगलबंदी में आया गीत घाघरी लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, दोनों की शानदार गायिकी को खूब पसंद किया जाता है, साहब सिंह रमोला ने इस गीत के लिरिक्स लिखे हैं. वे कंठ के साथ ही लेखनी के भी धनी हैं, दर्शक इनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. और अब इस गीत से खूब वाह वाही लूट रहे हैं, इस के रिलीज होने के बाद से अब तक यूट्यूब 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: क्वे मेरा स्वीणू मा गीत रिलीज,सोनिया आंनद रावत की गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

साहब सिंह रमोला ने गीत के लेखन के साथ-साथ कंपोजीशन भी की है, संगीत वी केश ने सजाया है, रिदम सुभाष पांडे ने दी है. अपने गीतों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली यह जोड़ी इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दे चुके हैं, जिनमें तेरी मेरी माया, मन बसिया, तेरी तस्वीर जैसे गीत सुपरहिट हैं. बेलेश्वर धाम के निर्माता जगदीश जोशी ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है.

वीडियो में दोनों गायक गीत का आंनद लेते नजर आए. वीडियो का निर्देशन विजय भारती द्वारा किया गया है, नवी बर्थवाल ने संपादन का काम किया है. फिल्माकंन सोनी कोठियाल ने किया है. दर्शक गीत को खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आकांक्षा व साहब सिंह रमोला का हिंदी गीत ‘बेलेश्वर महादेव ‘हुआ रिलीज़, देखें वीडियो

आप भी देखिए भली सोभदी घाघरी गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।