आकाश नेगी और रुचिता ने प्यार में उठाया ऐसा कदम,मेरी माया वीडियो ने जीता लाखों का दिल।

0
आकाश नेगी और शिवानी ने प्यार में उठाया ऐसा कदम,मेरी माया वीडियो ने जीता लाखों का दिल।

उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने युवा गायक अमित खरे (Amit Kharre) एवं शिवानी दरवान (Shivani Dharwan) की जुगलबंदी में रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो मेरी माया (Meri Maya) लाखों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, वीडियो में आकाश नेगी एवं रुचिता रावत ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा ने नए गीत मेरी मधुली से की धमाकेदार एंट्री,अजय हुए नताशा के दीवाने,देखें वीडियो।

BD Studio से रिलीज हुए  मेरी माया म्यूजिक वीडियो में आकाश नेगी (Akash Negi) के साथ रुचिता रावत (Ruchita Rawat) की जोड़ी लीड रोल में नजर आई, दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने एसप्रेशन से समा बांध दिया, आकाश उत्तराखंड के मंझे हुए एक्टर में से हैं, जो हर बार अपने डांस और अभिनय से धमाल मचा देते हैं. और रूचिता रावत भी अपनी मासूमियत से युवा दिलों की धड़कनों को धड़का देती हैं, इससे पहले भी दोनों कलाकार कई वीडियो में नजर आ चुके हैं, बता दें इस जोड़ी को मेरो झुमको वीडियो में भी देखा जा चुका है.

दर्शक इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं, मेरी माया वीडियो की स्टोरी दिल को छु देने वाली है, वीडियो की शुरुआत में आकाश अपनी प्रेमिका रुचिता से मिलने उसके घर चले जाते हैं,और रुचिता के पिता आकाश की पिटाई कर देते हैं, जिसके बाद रुचिता,आकाश के साथ घर छोड़कर चली जाती हैं. वीडियो के कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

यह भी पढे़ं: कमल धनाई का तेरु भैजी थाणेदार गीत हो रहा वायरल,राज टाइगर ने लगाया रैप का तड़का।

वीडियो का फिल्मांकन क्रिएटिव बुडबक द्वारा किया गया है, निर्देशन सोहन चौहान ने किया है. इस गीत के लिरिक्स महेश भट्ट द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक विशाल शर्मा ने दिया है. वीडियो में सह कलाकार की भूमिका टीम पहाड़ी ने निभाई है. बता दें इससे पहले भी गायक अमित खरे ने कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं. हालांकि अब उनके मेरी माया गीत को भी खूब प्यार मिल रहा है, इस वीडियो ने यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: सुपरहिट जोड़ी संजय एवं अनिशा की जुगलबंदी में पिंका पिंका वीडियो रिलीज,कई सितारे एक साथ आए नजर।

नीचे दिए लिंक पर मेरी माया का पूरा वीडियो देखें।

https://www.youtube.com/watch?v=AAkBas9JMBY

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।

Exit mobile version