हाल ही में नया पंजाबी लव सॉन्ग मोहब्बता (Mohabbatan) रिलीज हो गया है, मन्नत नूर एवं बृजेश अहुजा ने गीत को आवाज दी है. वीडियो में मन्नत नूर (Mannat Noor) के साथ रेयान अहुजा (Ryan Ahuja) ने प्यार का रंग भर दिया है, यह गीत प्रेम कहानी पर आधारित है, इस गीत ने रिलीज होने से लेकर अब तक लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है. गीत ने यूट्यूब पर महज 2 दिन में 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: जातिवाद पर आधारित गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान डिजिटल प्लेटफार्म पर वायरल,देखें।
हार्दिक स्टुडियो (Hardik Studio) एक बार फिर दर्शकों के बीच नया लव सॉन्ग मोहब्बता लेकर आया है. इस गीत को मन्नत नूर और बृजेश ने आवाज ही है, इसके प्यारे से बोल एकम मानुके द्वारा लिखे गए हैं. कंपोज अजय कश्यप ने किया है, म्यूजिक Mr.Dope और AAR Vee ने दिया है. मिक्सिंग रेयान अहुजा ने की है. दर्शकों ने गीत,म्यूजिक को खूब पसंद किया है,ढोलक,तबले की धुन बिंटा एस भगनिया द्वारा दी गई है, साथ ही गिटार पर मुनीश सचदेव एवं बांसुरी पर पार्थ शंकर ने अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: पंजाबी म्यूजिक वीडियो 6 साल रिलीज,नेहा भंडारी आई लीड रोल में नजर।
वीडियो में मन्नत नूर एवं रेयान अहुजा की जोड़ी लीड रोल में नजर आई, मन्नत औऱ रेयान एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आए. मन्नत के एक्सप्रेशन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, वीडियो की स्टोरी प्रेमी कपल पर आधारित है, जिसमें आर्यन मन्नत के ख्यालों में खोए हुए हैं, कहानी में ट्वीस्ट तब आता है, जब वीडियो के अंत में दिखाया जाता है मन्नत की मृत्यु हो जाती है, यह वीडियो काफी हार्ट टचिंग हैं, आर्यन की लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल छू लिया है. वीडियो का जबरदस्त फिल्मांकन आर्य वीर और आईपीएस माल्ही ने किया है. ड्रोन वर्क उप्रेंद्र राणा और वीडियो का निर्देशन मोहनीश कल्याण द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: ठन ठन गोपाल वीडियो वायरल,आकाश,दीक्षा की जोड़ी मचा रही है धमाल।
वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन जबरदस्त अंदाज में किया गया है, दोनों लीड एक्टर्स ने वीडियो को अंत तक देखने पर मजबूर कर दिया है, दर्शक लगातार वीडियो को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब तक वीडियो को लाखों दर्शक देख चुके हैं,अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जल्दी से नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें.
यह भी पढे़ं: नताशा शाह की घघरी ने दो लड़कों को बनाया दीवाना,उलझन में पड़े अंकित,देखें जबरदस्त वीडियो।
अभी देखें लव सॉन्ग मोहब्बता।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।