उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त अभिनय और डांस मूव्स से अपनी एक पहचान बनाने वाले ओम तरोनी इस बार आपने सिंगिंग के हिडन टैलेंट को आपके बीच लेकर आए हैं, उनका नया गीत हे राज(Hey Raj) रिलीज हुआ है, इस गीत को ओम तरोनी और अन्नपूर्णा बिष्ट ने अपनी आवाज दी है, दर्शक लगातार गीत संगीत की तारीफ कर रहे हैं, हमारे इस पोस्ट में आगे जानिए उनके इस गीत और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने बदली ओम तरोनी की किस्मत ,बना रहे उत्तराखंड में नाम।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना- माना नाम ओम तरोनी जो अपने बेहतरीन अभिनय और जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं, ओम के वीडियो को देखने के लिए दर्शक काफी आतुर रहते हैं, खास तौर पर उनके सिंघम लुक को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इस बार ओम ने अपनी जबरदस्त गायिकी से अपने फैंस को चौंका दिया है, ओम का नया गीत हे राज रिलीज हुआ, जिसको ओम तरोनी(Om Taroni) और अन्नपूर्णा बिष्ट(ANNAPURNA BISHT) ने अपनी आवाज दी है,गीत के लिरिक्स गणपति नौटियाल एवं ओम तरोणी ने द्वारा लिखे गए हैं और संगीत ए वायरस ने दिया है
यह भी पढ़ें: सपना स्याली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बटोरे मिलियन व्यूज,देखें वीडियो।
इस गीत को प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है,जिसमें दोनों गायक अपने गीत का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, गीत के कॉन्सेप्ट की बात करें तो यह एक प्रेमी कपल पर आधारित गीत है जिसमें प्रमी और प्रेमिका दोनों एक दूजे से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं, अन्नपूर्णा के एक्सप्रेशन और ओम के डांस मूव्स ने दर्शकों का समा बांधा, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन रणजीत सिंह द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: दादू कासदू वीडियो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में,ओम की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल।
बता दें कि ओम तरोनी और अन्नपूर्णा बिष्ट उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं, उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं देने के साथ ही ओम और अन्नपूर्णा उत्तराखंड संगीत के लिए भी समर्पित हैं, दर्शकों के बीच बने रहने और उनका दिल जीतने के लिए यह दोनों निरंतर प्रयास कर रहे हैं, अपने इस बिजी शेड्यूल के बाद भी इंडस्ट्री के प्रति समर्पित रहने का सवाल जब हमने ओम तरोनी से पूछा तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी के बाद वो डांस वीडियो बनाते हैं और उनका यही जूनून लोगों को खूब पसंद आया,यही जूनून उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है.
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।