हाई फाई खर्चा गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, गायिकी की जमकर हो रही तारीफ।

0
हाई फाई खर्चा गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, गायिकी की जमकर हो रही तारीफ।

नमस्ते फिल्म्स(Namaste Films) के बैनर तले नया धमाकेदार गीत हाई फाई खर्चा(Hi Fi Kharcha) रिलीज हो गया है और रिलीज होने के बाद से यह गीत दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है,इस गीत को रेश्मा भट्ट(Reshma Bhatt) ने अपनी आवाज दी है, लड़कियों के खर्चों को दर्शाते इस गीत में लड़की किस तरह अपने हाई फाई खर्चों को गिनाती है आगे जानें हमारे इस पोस्ट में.

यह भी पढ़ें: रुट रंग रुट गीत तेजी से हो रहा वायरल,अंश का फौजी किरदार बना दर्शकों की पसंद।

उत्तराखंडी गायिका रेश्मा भट्ट की आवाज में नया गीत हाई फाई खर्चा रिलीज हो गया है, इस गीत को गाने के साथ साथ इसके बेहतरीन लिरिक्स भी रेश्मा ने लिखे हैं, जिसे संगीत दीवान सिंह पंवार(Deewan Singh Panwar) द्वारा दिया गया है, रेश्मा इससे पहले भी कई गीतों में अपनी आवाज दे चुकी हैं, उनके गीत सोनिया मैडम, ललिता भग्यानी जैसें कई गीतों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला, और अब लड़कियों के हाई फाई खर्चों को बताता यह गीत भी काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: झंगरा घोड़ू गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,गीत,संगीत ने बांधा समा।

बात इस गीत के कॉन्सेप्ट की जो कि बेहद इंटरेस्टिंग है जिसमें लड़की अपने प्रमी से अपनी हाई फाई खर्चों को गिनाने के साथ अपनी तारीफ में कहती है कि जब मैं सज धज के बाजार निकलती हूं तो सबकी निगाहें मुझे पर रहती हैं, मैं जहां जाती हूं धमाल मचा देती हूं, और इसी के साथ प्रेमिका अपने प्रेमी से अपनी हाई फाई डिमांड भी करती है, क्या कुछ यह डिमांड होती हैं इसके लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा.

यह भी पढ़ें: क्वे मेरा स्वीणू मा गीत रिलीज,सोनिया आंनद रावत की गायिकी ने जीता दर्शकों का दिल।

नमस्ते फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसांई ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें रेश्मा अपने गीत का आनंद लेती नजर आ रही हैं, और उनके साथ सभी सह-कलाकारों ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया, फिल्म्स के निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं, जिन्हें दर्शक पसंद भी करते हैं, और अब उनके इस गीत को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं.

आप भी देखिए यह धमाकेदार गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version