नेताओं की सच्चाई दिखाता गीत ‘नेता बणी दिया मैं’, जरुर देखें और सतर्क रहें।

0
334
नेताओं की सच्चाई दिखाता गीत 'नेता बणी दिया मैं', जरुर देखें और सतर्क रहें।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन(Sagar Krishna Producation) के बैनर तले नया गीत नेता बणी दिया मैं(Neta Bane Diya Main) रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की पसंद बन रहा है, गीत में राजेश जोशी(Rajesh Joshi) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपने मजेदार अभिनय से वीडियो में चार चांद लगाए, वीडियो मे और क्या रहा खास जानिए हमारे इस पोस्ट में.

यह भी देखें: मंहगाई की मार मा गीत में धनराज शौर्य ने दिखाया आम आदमी का दर्द,आप भी सुनिए।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है, वहीं दूसरी तरफ तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर गई हैं, हर बार की तरह आम जनता से बड़े-बड़े  वादे करना, उनका विश्वास जीतना, अपनी उपलब्धियों को घर घर जाकर बताने का खेल शुरू हो गया है, जीतने के बाद नेता दूसरों के कामों का श्रेय खुद को देते हैं, और वोट जीतकर कुर्सी पर बैठ जाते हैं, और इसी सच को सागर कृष्णा प्रोडक्शन से रिलीज हुए गीत नेता बणी दिया मैं दिखाया गया है, इस गीत को उत्तराखंडी गायक राकेश मिश्रा(Rakesh Mishra) ने अपनी आवाज दी है जिसे संगीत शैलेंद्र शैलु ने दिया और रिदम शुभाष पांडे द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हे ऋतु वीडियो में एक बार फिर दिखा ओम तरोणी का जलवा,आप भी देखें।

वीडियो में मुख्य भूमिका में राजेश जोशी नजर आ रहे हैं, राजेश जोशी उत्तराखंड के जाने-माने अभिनेता हैं, इन्हें अधिकतर कॉमेडी फिल्म में देखा जा चुका है, इनके अभिनय को दर्शक खूब पंसद करते हैं, अपने एक्सप्रेशन से पूरे उत्तराखंड़ी दर्शकों को हंसाते हैं, और ऐसा ही कुछ इस गीत में भी देखने को मिला इस गीत में चुनाव मे जीतने के लिए प्रत्यक्षी किस तरह से अपनी बातों और जुमलों से मासूम जनता का विश्वास जीतते हैं उसे अपने बेहतरीन नाट्यकय अभिनय से राजेश जोशी ने बहुत ही जबरदस्त ढंग से दर्शया है और उनके सह कलाकारों ने भी उनका बखूबी साथ दिया है.

यह भी पढ़ें: रुट रंग रुट गीत तेजी से हो रहा वायरल,अंश का फौजी किरदार बना दर्शकों की पसंद।

बता दें कि इस गीत को इससे पहले सागर कृष्णा प्रोडक्शन ने प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया था, साथ ही इसके वीडियो में 3डी एनिमेशन का भी बखूबी प्रयोग किया गया था, गीत के जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब इसका वीडियो रिलीज किया गया है, वीडियो का फिल्मांकन देवभूमि प्रोडक्शन और निर्देशन धनवीर खरोला द्वारा किया है, जितेंद्र राणा इसके निर्माता और सह निर्माता यसपाल नेगी हैं, फिल्म्स के निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन रचनाएं लेकर आते हैं, और इस बार भी धमाकेदार म्यूजिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीत लिया है, यही वजह है कि दर्शक अब लगातार गीत संगीत की तारीफ कर रहे हैं.