उत्तराखंड संगीत जगत में अपने डांस एवं अभिनय का जलवा बिखरने वाले एक्टर ओम तरोणी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए आ गए हैं. जी हां हे ऋतु (Hey Ritu) म्यूजिक वीडियो में ओम तरोणी (OM TARONI) एवं संजना पंवार (SANJANA PANWAR) की जोड़ी लीड रोल में नजर आई है.
यह भी पढ़ें: काली टिकी फेम ओम तरोणी आ रहे हैं करने धमाल,सपना स्याली की शूटिंग हुई पूरी।
उत्तराखंड इंडस्ट्री के जाने-माने गायक संजय भंडारी (SANJAY BHANDARI) एवं स्वर कोकिला मीना राणा (MEENA RANA) की जुगलबंदी में नया म्यूजिक वीडियो हे ऋतु दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. दीवान सिंह पंवार ने इसे थिरकाने वाला म्यूजिक दिया है, संजय भंडारी ऐसे गायक है,जिनके गीतों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं,और आने के बाद खूब प्यार देते हैं, वहीं मीना राणा की गायिकी दर्शकों के दिल औऱ दिमाग पर छाई हुई है.
यह भी पढ़ें: दादू कासदू वीडियो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में,ओम की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल।
वीडियो का निर्देशन अरुण फरासी द्वारा किया गया है. फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है. वीडियो में उत्तराखंड के चहेते एक्टर ओम तरोणी एवं संजना पंवार की जोड़ी नजर आई, दोनों कलाकार रोमांटिक अंदाज में इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, ओम हर बार अपने डांस से दर्शकों को थिरकाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. साथ ही एस्प्रेशन भी जबरदस्त होते हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो में भी नजर आया. संजना ने भी दर्शकों को लुभाने की पूरी कोशिश की है, इसके अलावा सह कलाकार की भूमिका में मैंडी नेगी ग्रुप नजर आया, जिन्होंने अपने डांस से वीडियो में जोश भर दिया है.
यह भी पढ़ें: सुपरहिट जोड़ी संजय एवं अनिशा की जुगलबंदी में पिंका पिंका वीडियो रिलीज,कई सितारे एक साथ आए नजर।
आप भी देखिए हे ऋतु वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।