उत्तराखंडी गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान (Kanyadan Garhwali Feature film) का तीसरा गीत क्वे मेरा स्वीणू मा (Kwe Mera Sweenu Ma) रिलीज हो गया है. इस गीत को सोनिया आंनद रावत (Sonia Anand Rawat) ने स्वर दिए हैं. हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले यह गीत जारी किया गया है. दर्शक गीत को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भानुमति संग गजे सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल,वीडियो हुआ मिलियन पार,देखें।
उत्तराखंड की गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान का तीसरा गीत क्वे मेरा स्वीणू मा रिलीज हो गया है. इस गीत को सोनिया आंनद रावत ने स्वर दिए हैं. इसके खूबसूरत लिरिक्स देबू रावत द्वारा लिखे गए हैं. विरेंद्र नेगी ने इसे संगीत दिया है. जितना बेहतरीन संगीत विरेंद्र ने दिया है, उतने ही मधुर स्वर सोनिया ने दिया है. दर्शक लगातार इस गीत को पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: घाघरी तेरी वीडियो बना लाखों दर्शकों की पसंद,नताशा ने डबल रोल से किया धमाल।
क्वे मेरा स्वीणू मा गीत के वीडियो में गौरव गैरोला एवं शालिनी शाह की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई, दोनों कालाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने एक्सप्रेशन को प्रदर्शित किया है. वीडियो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो वीडियो में शालिनी गौरव के ख्यालों में खोई हुई झुमती है,इतना ही नहीं प्यार के रंग में रंगी गौरव के साथ डांस रोमाटिंक अंदाज में नजर आती है.
वीडियो का निर्देशन देबू रावत द्वारा किया गया है, वीडियो को कोरियोग्राफ लक्ष्मी रावत पटेल ने किया है. कुल मिलाकर वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जस पंवार और नताशा की जोड़ी झुमका बिजोरा गीत में आएगी नजर, पोस्टर रिलीज।
आप भी देखिए क्वे मेरा स्वीणू मा गीत ।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।