कमल धनाई का तेरु भैजी थाणेदार गीत हो रहा वायरल,राज टाइगर ने लगाया रैप का तड़का।

0
494
कमल धनाई का तेरु भैजी थाणेदार गीत हो रहा वायरल,राज टाइगर ने लगाया रैप का तड़का।

उत्तराखंडी गायक कमल धनाई (Kamal Dhanai) एवं आकांक्षा रमोला (Akanksha Ramola) की जुगलबंदी में नया गीत तेरु भैजी थाणेदार (Teru bheji thanedar) रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दर्शक गीत की जमकर तारीफ कर रहे है, गीत में राज टाइगर (Raj Tiger) ने रैप का तड़का लगाया है.

यह भी पढ़ें: साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला की जुगलबंदी में गढ़वाली सॉन्ग घाघरी मचा रहा धमाल।

कमल धनाई अपनी लेखनी एवं गायिकी से युवाओं के बीच पहचान रखते हैं वे आए दिन नई रचनाएं लेकर आते हैं. जिन्हे दर्शक खूब पसंद करते हैं. जैसे ही कमल का नया गीत आता है फैंस धड्डले से शेयर करते हैं. औऱ इस बार कमल धनाई एवं आकांक्षा रमोला की जुगलबंदी में नया गीत तेरु भैजी थाणेदार रिलीज हुआ है, दिवान सिंह पंवार ने इसे म्यूजिक दिया है, इसके लिरिक्स कमल धनाई और अन्नु भट्ट द्वारा लिखे गए हैं. साथ ही रैप का तड़का राज टाइगर ने लगाया है. दर्शक लगातार गीत,संगीत को पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नताशा शाह की घघरी ने दो लड़कों को बनाया दीवाना,उलझन में पड़े अंकित,देखें जबरदस्त वीडियो।

तेरु बुबा बदलिगे और सरकारी जवैं जैसे विषयों पर गीत लिखने के बाद कमल की लोकप्रियता में दिनों दिन बढ़ोतरी होती गई और आलम यह है कि दर्शक इनके गीतों का बेसब्री से इन्तजार करते हैं, साथ ही आकांक्षा रमोला उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका है, जो हर बार अपनी मधुर आवाज से दर्शकों के दिलों में जगह बना लेती हैं, और अब इस गीत को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. इस गीत को रिदम सुभाष पांडे ने दिया है.

यह भी पढ़ें: शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े को दर्शाता गीत खराण्या मरोड़ रिलीज,देखें।

बेलेश्वर धाम प्रोडक्शन (Beleshwer Dham production) के प्रड्यूसर जगदीश प्रसाद जोशी पिछले समय से उत्तराखंड संस्कृति के प्रति समर्पित हैं, वे हर बार अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई रचनाएं लेकर आते हैं. और इस बार भी तेरु भैजी थाणेदार गीत से धमाल कर रहे हैं. दर्शक लगातार जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है, वीडियो का फिल्माकंन रविंद्र बड़ोनी द्वारा किया गया है. वीडियो में दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, गीत प्रेमी युगल पर आधारित है, जिसमें प्रेमिका अपने भाई को मनाने की बात कहती है, औऱ दोनों साथ रहने का वादा करते है. गीत बेहद खूबसूरत है. जो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान का पहला म्यूजिक वीडियो रूम झुम बरखा रिलीज,देखें रिपोर्ट।

आप भी देखिए गढ़वाली गीत तेरु भैजी थाणेदार।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।