उत्तराखंडी गायक अनिल रतूड़ी (Anil Raturi) एवं अनिशा रांगड (Anisha Ranghar) की जुगलबंदी में आए म्यूजिक वीडियो मधुली (Madhuli) ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है, UK Music Junction प्रोडक्शन ने इसे जारी किया है, वीडियो में अजय सोलंकी के साथ नताशा शाह की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
यह भी पढ़ें: चंद्रमुखी म्यूजिक वीडियो को लाखों दर्शकों ने किया पसंद,आप भी देखें वीडियो।
उत्तराखंड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अजय सोलंकी (Ajay Solanki) एवं एक्ट्रेस नताशा शाह (Natasha Shah) की जोड़ी लीड रोल में नजर आई, दोनों कलाकारों में अपने अभिनय से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं, नताशा के एसप्रेशन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, साथ ही दोनो के डांस मूव्स जबरदस्त लग रहे हैं. यूं तो नताशा के एक्स्प्रेशन और डांसिंग स्टाइल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, वहीं इस वीडियो में भी नताशा के एक्सप्रेशन आकर्षक लग रहे हैं. इससे पहले भी अजय और नताशा की जोड़ी कई वीडियो में देखा जा चुका है. और इनकी जोड़ी को पंसदीदा जोड़ी में भी गिना जाता है. वीडियो की स्टोरी में अजय, नताशा प्रेमी कपल के किरदार में दिखाई दे रहे है,और नताशा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढे़ं: बचपनी पछांण गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,गायिकी की हो रही तारीफ।
मधुली गीत को अनिल रतूड़ी और अनिशा रांगड ने स्वर दिए हैं, इसे संगीत दीवान सिंह पंवार ने दिया है. लिरिक्स और कंपोजीशन भी स्वर देने के साथ ही अनिल रतूड़ी द्वारा की गई है. जितने बेहतरीन शब्दों का मिश्रण अनिल ने किया है उतना ही बेहतरीन म्यूजिक दीवान सिंह ने दिया है. दोनों की गायिकी ने समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इससे पहले भी इनकी जुगलबंदी में कई गीत आ चुके हैं. जिन्हें काफी प्यार दर्शकों ने दिया है.
यह भी पढे़ं: मनमौण्या वीडियो में गजेंद्र राणा आए नए लुक में नजर, दर्शक कर रहे पसंद।
वहीं वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है. वीडियो में उत्तराखंड की जबरदस्त लोकेशन को फिल्माया गया है. साथ ही वीडियो के हर मूवमेंट को बारीकी से दिखाया है. वीडियो का निर्देशन सैंडी गुसाईं द्वारा किया गया है. UK Music Junction के निर्माता संदीप रतूड़ी हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते रहते हैं, जिन्हें काफी प्यार भी मिलता हैं, और इस बार वे मधुली वीडियो से दर्शकों का प्यार लूट रहे हैं.
आप भी देखिए अपनी पंसदीदा जोड़ी अजय और नताशा का मधुली म्यूजिक वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।