हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के बैनर तले नया गीत तेरी खुद (Teri Khud) रिलीज हुआ है, रज्जू बिष्ट (Rajju Bisht) ने इसे स्वर दिए हैं. दर्शक लगतार गीत, संगीत की तारीफ कर रहे हैं. श्रोताओं को गायिकी ने मंत्रमुग्ध कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ऑडियो के बाद रौंसल्या ज्वानी का वीडियो हो रहा हिट,सनोज एवं निकिता की जोड़ी बनी पसंदीदा।
उत्तराखंड संगीत जगत के गायक रज्जू बिष्ट की गायिकी में नया गीत तेरी खुद रिलीज हो गया है. इस गीत के लिरिक्स भी स्वर देने के साथ ही रज्जू बिष्ट ने लिखे हैं. म्यूजिक रज्जू बिष्ट ने दिया है. मिक्सिंग और मास्टरिंग देवेश रावत ने की है. श्रोता लगातार गीत औऱ संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जितनी खूबसूरती से उन्होंने इसे गाया है, उनता ही मनमोहन संगीत इसमें दिया है.
यह भी पढ़ें: नताशा शाह की घघरी ने दो लड़कों को बनाया दीवाना,उलझन में पड़े अंकित,देखें जबरदस्त वीडियो।
गीत दो प्रेमियो के प्रेम पर आधारित है. जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका की याद में कहता है कि जो अब कह रही है, यह सब समय पर कह दिया होता तो आज हम साथ होते हैं. रज्जू की लेखनी से श्रोताओं के दिल जीत लिए हैं. औऱ कहीं न कहीं जो प्रेमी कपल के दिलों को यह गीत छुआ होगा.
हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा ने इस गीत से सभी के दिलों में छांप छोड़ दी है. इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है. वीडियो में रज्जू अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का संपादन सूरज राणा द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का ऐगी बग्वाल गीत यूट्यूब पर वायरल,बटोरे लाखों व्यूज।
आप भी सुनिए तेरी खुद गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।