धनराज शौर्य (Dhanraj sauriya) एवं अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) के स्वरों में आए रौंसल्या ज्वानी (Rausyala Jwani) वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके ऑडियो फॉर्मेट को दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन अब वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो ने 5 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: बबाल म्यूजिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर किया धमाल,यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो रौंसल्या ज्वानी लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. इसे संगीत संजय राणा ने दिया है. गीत,संगीत की दर्शकों ने जमकर तारीफ की, जहां इससे पहले इसके ऑडियो फार्मेट में जारी किया गया था, जिसे 8 लाख से अधिक दर्शकों ने पसंद किया, हालांकि अब इसका वीडियो भी लगातार धमाल मचा रहा है. यूट्यूब पर 5 लाख से अधिक व्यूज वीडियो को मिल चुके हैं. साथ ही बेहतरीन प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
यह भी पढे़ं: गणेश कंसवाल एवं अनिशा की जुगलबंदी में झुमकी गीत हुआ रिलीज,देखें वीडियो।
रौंसल्या ज्वानी वीडियो में सनोज रावत (Sanoj Rawat) एवं निकिता बहुगुणा (Nikita Bahuguna) लीड रोल में नजर आए, दोनों ही कलाकारों में बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर पेश किया है. वीडियो की स्टोरी प्रेमी कपल पर आधारित हैं, जिसमें प्रेमी साथ निभाने का वादा करता है, लेकिन प्रेमिका घर औऱ समा्ज के डर से अपने प्यार का इजहार नहीं करती है, हालांकि इस स्टोरी का द एडं अच्छा होता है वो कैसे इसे जानने के लिए आपको वीडियो पूरा देखना होगा.
वीडियो का फिल्मांकन, निर्देशन एवं संपादन का काम अरूण फरासी द्वारा किया गया है. वीडियो में ग्रामीण परिवेश को दर्शाया गया है. साथ ही वीडियो में निकिता पहाड़ी टोपी में खूबसूरत लग रही है. गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने ऑडियो की अपार सफलता के बाद रौंसल्या ज्वानी गीत के वीडियो का निर्माण किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, औऱ वे हर बार अपने दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते रहते हैं. जो दर्शकों के दिल को छू जाता है, और उनके द्वारा नई रचनाओंं का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का ऐगी बग्वाल गीत यूट्यूब पर वायरल,बटोरे लाखों व्यूज।
आप भी देखिए रौंसल्या ज्वानी वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।