झुमका बिजोरा वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जस पंवार संग नताशा की जोड़ी ने जमाया रंग।

0
झुमका बिजोरा वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जस पंवार संग नताशा की जोड़ी ने जमाया रंग।

हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से रिलीज म्यूजिक वीडियो झुमका बिजोरा (Jhumka Bijora) ने कम समय में लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है. जस पंवार संग नताशा की जोड़ी ने वीडियो में अभिनय से रंग जमा दिया है. फैंस लगातार इंस्टाग्राम रील्स बनाकर गीत को खूब प्यार दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान का पहला म्यूजिक वीडियो रूम झुम बरखा रिलीज,देखें रिपोर्ट।

उत्तराखंडी जाने-माने गायक किशन महिपाल (Kishan Mahipal) की आवाज में झुमका बिजोरा गीत ने धमाल मचा दिया है. हार्दिक फिल्म्स से रिलीज इस वीडियो को लाखों दर्शकों ने पसंद कर रहे हैं. किशन उत्तराखंडी लोकगीतों यानी फोक को फ्यूजन का रंग चढ़ाकर नई रचनाएं लेकर आते हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैें,औऱ इसी कड़ी में झुमका बिजोरा को किशन महिपाल ने अलग अंदाज में गाया है, जिसे यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक दर्शकों ने पसंद किया है. और लगातार कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।

इस गीत के लिरिक्स भागचंद सावन द्वारा लिखे गए हैं. आशीष नवल ने इसे म्यूजिक दिया है. वीडियो में जस पंवार (Jas Panwar) के साथ नताशा शाह (Natasha Shah) की जोड़ी ने अपने अभिनय और डांस मूव्स से रंग जमा दिया है, दर्शक लगातार कलाकारों के तड़कते-भड़कते डांस मूव्स को पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा फैंस भी सोशल मीडिया पर गीत को लेकर इंस्टा रील्स बना कर अपना प्यार दे रहे हैं. वहीं वीडियो में जस पारंपरिक टोपी और परिधान में आकर्षक लग रहे हैं. उनके इस अंदाज में खूब पसंद किया जा रहा है. नताशा भी पारंपरिक वेषभूषा और नथ में खूबसूरत लग रही है. हालांकि सहकलाकारों ने जबरदस्त अंदाज में अपनी भूमिका निभाई हैं.

यह भी पढे़ं: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।

बता दें वीडियो का फिल्माकंन व संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है. जबरदस्त कोरियोग्राफी एवं निर्देशन अंकुश सकलानी द्वारा की गई हैं, वीडियो में जस एवं नताशा की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आई, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया औऱ दर्शकों के दिलों को भी इस जोड़ी ने जीत लिया है. कमेंट बॉक्स में भी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

आप भी देखिए जबरदस्त म्यूजिक वीडियो झुमका बिजोरा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version