ब्वगठया मारी वीडियो में पन्नु संग शिवानी की जोड़ी आ रही है मचाने धमाल,देखें रिपोर्ट।

0
412
ब्वगठया मारी वीडियो में पन्नु संग शिवानी की जोड़ी आ रही है मचाने धमाल,देखें रिपोर्ट।

नमस्ते फिल्म्स (Namaste Films) के बैनर तले नया वीडियो गीत ब्वगठया मारी (Bwagthiya Maari) जल्द रिलीज किया जाएगा. इस गीत को विवेक नौटियाल (Vivek Nautiyal) और अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) ने स्वर दिए हैं. वीडियो में एक बार फिर पन्नु गुसाईं (Pannu Gusain) एवं शिवानी भंडारी (Shivani Bhandari) की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है. 

यह भी पढ़ें: मेन घनसाली जाण थो वीडियो में सुमन कंडासी का मजेदार अभिनय बना लाखों दर्शकों की पसंद।

हाल ही में नमस्ते फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसाईं एवं सिंपल जी नए वीडियो गीत ब्वगठया मारी से धमाल करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी वीडियो को जारी करते हुए दी है. बता दें इस गीत को उत्तराखंडी गायक विवेक नौटियाल और गायिका अनिशा रांगड़ ने स्वर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाचली वीडियो एल पी गाड़ी मा रिलीज,बैक टू बैक नीरज डबराल दे रहे हैं धमाकेदार प्रफॉमेंस।

गीत के वीडियो में एक बार फिर पन्नु गुसाईं एवं शिवानी भंडारी की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले भी इस जोड़ी को मेरा सिपैजी वीडियो में देखा जा चुका है, दोनों कलाकारों के अभिनय को दर्शक खूब पसंद करते हैं, यूं तो पन्नु उत्तराखंड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर में गिने जाते हैं. वे हर बार नए अंदाज में नई रचनाएं लेकर आते हैं. जिन्हें दर्शक खूब प्यार देते हैं. वहीं शिवानी भी मंंझे हुए कलाकारों में आती हैं, उनके अभिनय को भी खूब सराहा जाता है. देखना दिलचस्प होगा कि वीडियो कब तक रिलीज होता है.फिलहाल दर्शकों को इंतजार करना होगा. वीडियो का निर्देशन विजय भारती द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रेम रंग से रंगा गीत आशा रम झमा झम रिलीज,गायकों के सुरों ने बांधा समा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।