गणेश कंसवाल एवं अनिशा की जुगलबंदी में झुमकी गीत हुआ रिलीज,देखें वीडियो।

0
गणेश कंसवाल एवं अनिशा की जुगलबंदी में झुमकी गीत हुआ रिलीज,देखें वीडियो।

उत्तराखंडी गायक गणेश कंसवाल (Ganesh Kanswal) एवं गायिकी अनिशा रांगड़ (Anisha Rangha) की जुगलबंदी में नया गीत झुमकी (Jhumki) रिलीज हो गया है. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) ने इसे जारी किया है, दर्शक लगातार गीत औऱ गायिकी को खूब पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: रजाखेत बजार 2 गीत रिलीज, धनराज शौर्य ने फिर अपनी गायिकी से जीता दर्शकों का दिल।

गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले नया गीत झुमकी रिलीज हो गया है. इस गीत को गणेश कंसवाल एवं अनिशा रांगड़ ने स्वर दिए हैं. विरेंद्र पंवार ने इसे संगीत दिया है. इससे पहले भी गणेश औऱ अनिशा की जुगलबंदी में गीत जारी हुए हैं. जिनमें 420 कु बुखार, तू मेरी बामणी, जप मेन तप करीयली गीत शामिल हैं, दोनों की गायिकी को खूब पसंद किया जाता है, औऱ अब झुमकी गीत को खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं: धनराज शौर्य का ऐगी बग्वाल गीत यूट्यूब पर वायरल,बटोरे लाखों व्यूज।

फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत (Vipin Panwar) एवं विपिन पंवार (Vipin Panwar) ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडियो में सीमा गुसाईं लीड रोल में नजर आई, साथ ही गणेश भी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सीमा ठुमके लगाती हुई दिखाई दे रही है, गीत में प्रेमी,प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन प्रिंयका यानी सीमा इनकार करती है. आगे क्या होता है इसे जानने के लिए आपको वीडियो गीत पूरा देखना होगा.

वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन राम कौशल द्वारा किया गया है. वीडियो को लेकर दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया सामने आ रही है, साथ ही गीत,संगीत की जमकर तारीफ हो रही है. कुछ ही समय में इस गीत ने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढे़ं: लोकगीत जगदम्बा राणी बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, आप भी देखें।

आप भी देखिए झुमकी गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version