सपना स्याली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बटोरे मिलियन व्यूज,देखें वीडियो।

0
सपना स्याली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बटोरे मिलियन व्यूज,देखें वीडियो।

संजय भंडारी (Sanjay Bhandari),अनिशा रांगड (Anisha Ranghar) एवं सौरव मैठाणी (Saurav Maithani) के स्वरों से सजा गीत सपना स्याली (Sapna Syali) लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिलीज होने से लेकर अब तक इस म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.  

यह भी पढ़ें: बचपनी पछांण गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,गायिकी की हो रही तारीफ।

सपना स्याली वीडियो में ओम तरोनी (Om Taroni), मनीष रावत (MANISH RAWAT) औऱ  माही रावत (MAHI RAWAT) की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, ओम के लुक को हर कोई पसंद करता है, साथ ही मनीष का कॉमेडी भरा अंदाज दर्शकों को भा रहा है, वीडियो में ओम,मनीष (भेना) यानी जीजा का रोल अदा करते नजर आए,और माही स्याली के किरदार में अपने अलबेले एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर सभी कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, ओम इससे पहले सुपरहिट गीत काली टिकी और दादू कासदू वीडियो में नजर आ चुके हैं. दर्शक उनके डांस मूव्स और सिंघम लुक को खूब पसंद करते हैं, अब इस वीडियो में भी उन्होंने अभिनय और डांस के जलवे बिखेरे हैं. बता दें इस वीडियो में यूट्यूब पर 1 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: ऑडियो के बाद अब ‘बोल हीरा’ गीत का वीडियो हुआ वायरल, नीरज डबराल के अभिनय ने मचाया धमाल।

उत्तराखंड के जाने-माने मधुर कंठ के धनी गायक संजय भंडारी, सौरव मैठाणी औऱ अनिशा रांगड़ ने स्वर दिए हैं, इस गीत को संगीत ए वायरस ने दिया है. रिदम सुभाष पांडे ने दी है. गीत के बोल एवं संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है. साथ ही तीनों गायकों की जुगलबंदी में इस गीत को खूब पसंद किया गया है. दर्शक इनकी गायिकी को खूब पसंद करते हैं औऱ गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इससे पहले भी संजय औऱ अनिशा की जुगलबंदी में कई सुपरहिट गीत आए हैं, वहीं सौरव ने कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं. वहीं वीडियो में बतौर को-आर्टिस्ट की भूमिका में शिवानी नाथ ने निभाई है. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है. वीडियो का निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है. ड्रोन शॉर्ट सैंडी गुसाईं ने ही लिए हैं. वीडियो का फिल्माकंन शानदार किया गया है.

यह भी पढ़ें: रीता स्यानी 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लाखों दर्शकों ने किया पसंद।

आप भी देखिए सपना स्याली वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version