हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो दिल मा बसिगे (Dil ma basige) रिलीज हो गया है, वीडियो में अंकित रावत (Ankit Rawat) एवं प्राची पंवार (Prachi Panwar) की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में धूम मचाने आई है. दर्शक लगातार वीडियो को पसंद कर रहे हैं, कमेंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. आगे जानिए रिपोर्ट में क्या है खास.
यह भी पढे़ं: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।
दिल मा बसिगे म्यूजिक वीडियो में अंकित रावत और प्राची पंवार की जोड़ी नजर आई, दोनों कलाकार रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, दोनों कलाकार उत्तराखंड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं, प्राची पंवार की बात करें तो वे कमली नाम से ज्यादा जानी-जाती है, हर कोई उनके अभिनय को पसंद करते हैं, चेहरे में मासूमियत लिए अपनी अदाओं से दर्शकोें के दिलों में राज करती है, साथ ही अंकित ने कम समय में लाखों दिलों में राज कर लिया है. वे अभिनय औऱ डांस से सभी दर्शकों को थिरका देते हैं. खास तौर पर अपने डिंपल से युवा दिलों को धड़का देते हैं. वीडियो की स्टोरी बेहद रोमांचक होने के साथ ही रोमांटिक है. दोनों वीडियो में प्रेम के रंग में रंगते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंकित प्राची के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. वे प्राची से अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढे़ं: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।
दिल मा बसिगे गीत को उत्तराखंडी गायक रोहित चौहान (Rohit Chauhan) औऱ सोनम सुरवंदिता (Sonam Survandita) ने स्वर दिए हैं, दोनों की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. बता दें इससे पहले भी दोनों की गायिकी में कई सुपरहिट गीत जारी हुए हैं, रोहित ऐसे गायक हैं जो बचपन से गायिकी के क्षेत्र में है,और हिट गीत दे चुके हैं, वहीं सोनम भी चर्चित गायिका हैं, उनकी गायिकी भी श्रोताओं को खूब भाती है. इस गीत के लिरिक्स जय कुरियाल द्वारा लिखे गए हैं, म्यूजिक देने के साथ ही मिक्सिंग रोहित भंडारी ने की है. बतौर रिकॉडिस्ट आशीष नवल ने भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।
वहीं वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है. वीडियो की शूटिंग टिहरी (चंबा) में हुई है. हर एक दृश्य को बखूबी दिखाया गया है,वीडियो को कोरियोग्राफ अंकुश सकलानी द्वारा किया गया है. वीडियो के रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक कई हजार व्यूज वीडियो ने बटोर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: जीजा स्याली के बीच नोंक-झोंक को दर्शाता गीत ब्यो बारात्यों का दिन सोशल मीडिया पर वायरल।
आप भी देखिए दिल का धड़काने वाला वीडियो दिल मा बसिगे।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।