हे जी सुणिल्या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,देखें वीडियो।

0
हे जी सुणिल्या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,देखें वीडियो।

उत्तराखंड के मेलोडी किंग रामेश्वर गैरोला (Rameshwar Gairola) और प्रमिला चमोली (Pramila Chamoli) की आवाज में आए गीत हे जी सुणिल्या (Hey Ji Sunilya) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जस पंवार (Jas Panwar) और भावना चौहान (Bhavna Chauhan) ने अभिनय से लाखों दर्शकों के दिल जीत लिए हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।

हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो हे जी सुणिल्या सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. उत्तराखंड के जाने-माने मेलोडी किंग रामेश्वर गैरोला और मधुर आवाज की धनी प्रमिला चमोली ने इस गीत को स्वर दिए हैं. संगीत रामेश्वर गैरोला ने दिया है, रिदम सुभाष पांडे औऱ मिक्सिंग मास्टरिंग रोहित भंडारी ने की है. यह जोड़ी प्रेम रस से भरे गीतों का धमाका अपने दर्शकों के लिए लेकर आते रहते हैं. औऱ कई लाखों दिलों पर राज करते हैं.

यह भी पढ़ें: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।

वीडियो में जस पंवार एवं भावना चौहान ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इस जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत की रचना पूनम नेगी ने की है, यह गीत आमतौर पर हमारे आस-पास के माहौल में देखने को मिलता है, पति-पत्नी के बीच की मीठी-नोंझ पर आधारित है, वीडियो में पत्नी अपने पति से नाराज है कि जो वादे शादी से पहले उसने किए होते थे,वो अब पति पूरा नहीं कर रहा है. जिससे बार-बार वो मायके जाने की बात करती रहती है.और पति उसे मनाने की कोशिश करता है. इसके अलावा दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं: गढ़वाली गीत “सांची माया कु बंधन” की चल रही शूटिंग, हार्दिक फिल्म्स के निर्माता जस पंवार ने फोटोज की शेयर

वीडियो का फिल्माकंन दीपांशु जंगली ने किया है जिसमें केदार घाटी समेत कई हसीन वादियो को दर्शाया गया है. संपादन गुरू(सचिन शर्मा) द्वारा किया गया है. कुल मिलाकर वीडियो रोमांचक होने के साथ रोमाटिंक भी है, औऱ कहीं न कहीं यह कलाकारों के अभिनय ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे पति पत्नी की याद जरूर दिला रहा होगा. वीडियो की स्टोरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हाय बोलो तेरा खातिर गीत का पोस्टर हुआ रिलीज, नताशा, संजू आएंगे नए अंदाज में नजर।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version