धनराज शौर्य का ऐगी बग्वाल गीत यूट्यूब पर वायरल,बटोरे लाखों व्यूज।

0
धनराज शौर्य का ऐगी बग्वाल गीत यूट्यूब पर वायरल,बटोरे लाखों व्यूज।

गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) से रिलीज गीत ऐगी बग्वाल (Aigi Bagvaal) यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है, गीत को धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) ने स्वर दिए हैं. यूट्यूब पर इस गीत ने कई लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: रजाखेत बजार 2 गीत रिलीज, धनराज शौर्य ने फिर अपनी गायिकी से जीता दर्शकों का दिल।

मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य की आवाज में ऐगी बग्वाल गीत लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. रिलीज होने के बाद से दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं, और अब इस गीत ने यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि धनराज के गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़ जाते हैं, साथ ही उनके अंदाज को खूब पसंद किया जाता है. इस गीत के लिरिक्स दिनेश राज ने लिखे हैं. जितनी खूबसूरत इसके बोल हैं,उतने ही शानदार अंदाज में धनराज ने स्वर दिए हैं. संगीत शैलेंद्र शैलू ने दिया है.

यह भी पढ़ें: सुलेखा वीडियो में तराना औऱ मोंटी की जोड़ी ने जमाया रंग,देखें वीडियो।

यह गीत प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है, इसके वीडियो में धनराज अपने गीत का आंनद लेते नजर आ रहे हैं, इसके अलावा सभी कलाकार पांरपरिक वेश-भूषा में बेहद शानदार नजर आ रहे हैं. साथ ही पारंपरिक तरीके से मनाई जाने वाली दीवाली यानी बग्वाल को बखूबी दिखाने का प्रयास इस वीडियो में किया है. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन अरुण फरासी द्वारा  किया गया है. साथ ही राहुल सैनी ने बतौर रिकॉडिस्ट भूमिका अदा की. इसके अलावा दर्शक इसे लगातार पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मयाली गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,प्रियंका,सोहन की गायिकी लाजवाब।

आप भी देखिए ऐगी बग्वाल वीडियो।

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version