हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) ने अभी नये म्यूजिक वीडियो माया का फेर (Maya Ka Pher) का टीजर आउट कर दिया है, वीडियो में सूरज कोटनाला (Suraj Kotnala) औऱ सपना भारती (Sapna Bharti) की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई. दर्शक बेसब्री से पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्य का पटियाला सूट गीत रिलीज, फैंस से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस।
अभी हिमाद्री फिल्म्स ने अपने चैनल से नया म्यूजिक वीडियो माया का फेर का टीजर रिलीज किया है, टीजर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. टीजर में सूरज कोटनाला औऱ सपना भारती रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में खूबसूरत लग रहे हैं, यह एक प्रेम गीत है, दर्शक लगातार टीजर को पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं:नए साल के मौके पर बचपन कु प्यार गीत हुआ रिलीज, राज सिंह ने लगाया रैप का तड़का।
माया का फेर गीत को प्रदीप छाबा (Pradeep chhaba) और सीमा ध्यानी भारद्वाज (Seema Dhyani Bhardwaj) ने स्वर दिए हैं. गीत को संगीत संजय कुमोला द्वारा दिया गया है. रिदम सुभाष पांडेय औऱ मिक्सिंग हीरा चौहान औऱ विक्की जुयाल द्वारा किया गया है. वहीं वीडियो का फिल्मांकन और संपादन का काम जयवीर डोगरा ने किया है. साथ ही जयवीर डोगरा और प्रदीप छाबा ने इसे निर्देशित किया है.
हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा ने हिलीवुड न्यूज से जानकारी साझा करते हुए बताया कि माया का फेर गीत का पूरा वीडियो आगामी 7 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, लेकिन फिलहाल दर्शकों को थोड़ा इंजतार करना होगा.
यह भी पढ़ें: मैं पहाड़ी छौं गीत ने जीता लाखों श्रोताओं का दिल,देवभूमि पर आधारित है गीत।
आप भी माया का फेर गीत के टीजर का आंनद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।