हिमाचली वीडियो एल पी गाड़ी मा रिलीज,बैक टू बैक नीरज डबराल दे रहे हैं धमाकेदार प्रफॉमेंस।

0
हिमाचली वीडियो एल पी गाड़ी मा रिलीज,बैक टू बैक नीरज डबराल दे रहे हैं धमाकेदार प्रफॉमेंस।

उत्तराखंडी एक्टर नीरज डबराल बैक टू बैक हिट वीडियो से दर्शकों के दिलों में छांप छोड़ रहे हैं. अभी एल पी गाड़ी मा (LP Gaadi Ma) हिमाचली म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है, इस गीत को विक्की चौहान (Vicky Chauhan) एवं गीता भारद्वाज (Geeta Bhardwaj) ने स्वर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑडियो के बाद अब ‘बोल हीरा’ गीत का वीडियो हुआ वायरल, नीरज डबराल के अभिनय ने मचाया धमाल।

हिमाचली गायक विक्की चौहान एवं गीता भारद्वाज के स्वरों में नया गीत एल पी गाड़ी मा रिलीज हो गया है. इस गीत को सुरेंद्र नेगी ने म्यूजिक दिया है. इसके लिरिक्स लिखने के साथ ही कंपोजीशन भी विक्की चौहान ने किया है. इससे पहले भी कई गीतों को आवाज दी है. गीत, संगीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, थिरकाने वाले म्यूजिक ने गीत को जबरदस्त बना दिया है.

यह भी पढे़ं: उत्तराखंड स्टार नीरज डबराल करेगें नए साल में बड़े धमाके,3 बड़े गीतों की शूटिंग में व्यस्त।

उत्तराखंड के फेमस एक्टर नीरज डबराल (Neeraj Dabral) एवं शुभांगी देवली (Shubhangi Dewli) की जोड़ी एक बार फिर एल पी गाड़ी मा वीडियो में नजर आए हैं. दोनों की जोड़ी ने फिर से अपने अभिनय से धमाल मचा दिया है. यह जोड़ी इससे पहले बोल हीरा वीडियो में नजर आ चुकी है. दोनों कलाकारों ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. औऱ अब एल पी गाड़ी मा वीडियो में भी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, नीरज के डांस मूव्स औऱ शुभांगी के एकस्प्रेशन ने वीडियो में जान भर दी है. वहीं वीडियो में नीरज ट्रक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसकी स्टोरी में नीरज चाय पीते हुए शुभांगी के ख्यालों में खो जाते हैं, और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. वीडियो को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं, इसके रिलीज होने से लेकर अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही प्रतिक्रियाएं भी जबरदस्त मिल रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की वादियों में होने जा रही है इस फिल्म की शूटिंग, सीएम ने किया शुभारंभ।

वीडियो का फिल्माकंन अजय भारती ने किया है. संपादन का काम विक्रांत मिश्रा द्वारा किया गया है. साथ ही निर्देशन जाने-माने डारेक्टर विजय भारती ने किया है. अजय-विजय भारती की जोड़ी उत्तराखंड इंडस्ट्री की जानी मानी है. दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में काबिले तारीफ काम करते हैं. और ऐसा ही इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है.

आप भी देखिए धमाकेदार वीडियो LP Gadi Ma 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version